New Delhi News (20 January 2026): देश के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने इस बार अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की है। कर्तव्य पथ और उसके आसपास पूरे क्षेत्र को हाई-टेक सुरक्षा घेरे में रखा गया है। दिल्ली पुलिस, केंद्रीय जांच एजेंसियों और अर्धसैनिक बलों के बीच गहन समन्वय के साथ इस बार सुरक्षा रणनीति में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों से मिले संभावित खतरों के इनपुट को देखते हुए नई दिल्ली जिला पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
आतंकी इनपुट के बाद बढ़ाई गई सतर्कता
दिल्ली पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (नई दिल्ली जिला) देवेश महला ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान खलल डालने की आशंका को लेकर कई गंभीर इनपुट मिले हैं। उनके अनुसार, न सिर्फ खालिस्तानी आतंकी समूह, बल्कि कुछ बांग्लादेशी आउटफिट्स भी परेड को बाधित करने की फिराक में हो सकते हैं। इन्हीं आशंकाओं के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को पहले से कहीं ज्यादा सख्त और तकनीक-सक्षम बनाया गया है।
AI टेक्नोलॉजी और फेस रिकॉग्निशन का व्यापक इस्तेमाल
इस बार सुरक्षा व्यवस्था की सबसे बड़ी खासियत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल है। पुलिसकर्मियों को AI से लैस स्मार्ट चश्मे उपलब्ध कराए गए हैं, जो किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के सामने आते ही तुरंत अलर्ट भेज देंगे। इसके साथ ही, अत्याधुनिक फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से जुड़े कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें पहले से अपलोड संदिग्धों के अलावा अनजान चेहरे दिखने पर भी चेतावनी मिल सकेगी।
31 CCTV कंट्रोल रूम, 1,000 से ज्यादा हाई-डेफिनिशन कैमरे
एडिशनल सीपी देवेश महला के अनुसार, पूरी नई दिल्ली में 31 सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिससे लगभग हर इलाका कैमरों की निगरानी में रहेगा। सिर्फ परेड रूट पर ही 6 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिनसे 1,000 से अधिक हाई-डेफिनिशन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। अलग-अलग थ्रेट इनपुट के आधार पर फिजिकल और AI तकनीक का संयुक्त रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है।
तीन लेयर में फिजिकल और वाहन जांच
सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए तीन स्तरों पर फिजिकल फ्रिस्किंग और तीन स्तरों पर वाहन जांच की जा रही है। नई दिल्ली जिले में करीब 10,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनके साथ बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल भी मोर्चा संभाले हुए हैं। पूरे परेड रूट को 26 जोन में बांटा गया है, जहां डिस्ट्रिक्ट पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के डीसीपी स्तर के अधिकारी निगरानी करेंगे।
मल्टी-लेयर्ड घेराबंदी, एंटी-ड्रोन और स्नाइपर तैनात
कर्तव्य पथ क्षेत्र को मल्टी-लेयर्ड सुरक्षा घेराबंदी में रखा गया है। सीसीटीवी नेटवर्क के साथ-साथ एंटी-ड्रोन यूनिट्स हवाई निगरानी कर रही हैं, जबकि ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमें तैनात की गई हैं। किसी भी संभावित खतरे को पहले ही निष्क्रिय करने के लिए यह व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
सत्यापन अभियान और शहर भर में चौकसी
सुरक्षा के मद्देनज़र जिले भर में होटल, गेस्ट हाउस, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।
अतिथियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश और वेबसाइट पर जानकारी
दिल्ली पुलिस ने सभी आमंत्रित अतिथियों और टिकट धारकों से अपील की है कि वे अपने निमंत्रण पत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें। मार्ग, पार्किंग और एन्क्लोजर से जुड़ी पूरी जानकारी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट और दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
भारतीय नदियों के नाम पर एन्क्लोजर
इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एन्क्लोजर के नाम भारतीय नदियों पर रखे गए हैं।
व्यास, ब्रह्मपुत्र, चंबल, चिनाब, गंडक, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु और झेलम एन्क्लोजर के अतिथि उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरेंगे।
कावेरी, कोसी, कृष्णा, महानदी, नर्मदा, पेन्नार, पेरियार, रावी, सोन, सतलुज, तीस्ता, वैगई और यमुना एन्क्लोजर के अतिथि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन का उपयोग करेंगे।
मेट्रो में मुफ्त यात्रा और हेल्प डेस्क की सुविधा
विशेष आमंत्रित अतिथियों को दिल्ली मेट्रो में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है, जिसके लिए डिजिटल पास पर दिए निर्देशों का पालन करना होगा। दिल्ली मेट्रो के सहयोग से सभी स्टेशनों पर लगातार घोषणाएं की जा रही हैं। इसके अलावा, कर्तव्य पथ के आसपास प्रमुख स्थानों पर दिल्ली पुलिस हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं।
एन्क्लोजर के भीतर प्रतिबंधित वस्तुएं
सुरक्षा कारणों से एन्क्लोजर के भीतर बैग, ब्रीफकेस, खाने-पीने का सामान, मोबाइल के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, पावर बैंक, पानी की बोतल, हथियार, धारदार वस्तुएं, ज्वलनशील पदार्थ, छाते, परफ्यूम, खिलौना हथियार और किसी भी प्रकार के विस्फोटक ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना देने की अपील
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को दें या 112 नंबर पर कॉल करें। पुलिस का कहना है कि नागरिकों के सहयोग से ही इस राष्ट्रीय पर्व को सुरक्षित और गौरवपूर्ण बनाया जा सकता है।
कुल मिलाकर, गणतंत्र दिवस 2026 के लिए दिल्ली पुलिस ने तकनीक, मानवीय निगरानी और बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के जरिए राजधानी को एक मजबूत सुरक्षा कवच में बदल दिया है, ताकि देश का यह सबसे बड़ा राष्ट्रीय समारोह बिना किसी बाधा के गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।