New Delhi News (19 January 2026): दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत पार्क स्ट्रीट इलेक्ट्रिक रिसीविंग सब स्टेशन (RSS) के स्थानांतरण और पुनर्निर्माण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से राजधानी की प्रमुख मेट्रो लाइनों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी और आने वाले मेट्रो कॉरिडोरों के लिए मजबूत आधार तैयार होगा।
पार्क स्ट्रीट RSS का निर्माण वर्ष 2010 में दिल्ली मेट्रो के फेज-2 के दौरान किया गया था, जिसका उद्देश्य एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और लाइन-6 (वायलेट लाइन) को बिजली आपूर्ति देना था। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए वर्ष 2021–22 में इस सब स्टेशन को हटाया गया। इसके बाद CPWD द्वारा उपलब्ध कराई गई वैकल्पिक भूमि पर वर्ष 2023 में नए RSS का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जो दिसंबर 2025 में पूरा हुआ।
नए पार्क स्ट्रीट RSS में सभी प्रमुख विद्युत उपकरणों को दोबारा स्थापित कर सफलतापूर्वक चालू किया गया है। इसमें 66 केवी पावर ट्रांसफॉर्मर, 66 केवी GIS पैनल, 33 केवी पैनल और 25 केवी GIS पैनल शामिल हैं। यह संयुक्त RSS अब एयरपोर्ट लाइन, वायलेट लाइन के साथ-साथ आगामी सेंट्रल विस्टा मेट्रो लाइन (इंद्रप्रस्थ से आर के आश्रम मार्ग) को भी बिजली आपूर्ति देगा।
DMRC ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस RSS में अतिरिक्त 25 केवी फीडर भी उपलब्ध कराए हैं, जो फेज-5A विस्तार परियोजना के तहत प्रस्तावित सेंट्रल विस्टा मेट्रो लाइन की ट्रैक्शन पावर आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। इससे राजधानी में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
नए RSS का निर्माण नवीनतम तकनीकी मानकों के अनुसार किया गया है। इसमें उन्नत सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम, ऊर्जा दक्ष VRF एयर-कंडीशनिंग और LED लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से ट्रांसफॉर्मरों और विद्युत पैनलों के लिए ऑटोमैटिक फायर प्रोटेक्शन सिस्टम और पूरी तरह एड्रेसेबल फायर अलार्म सिस्टम लगाया गया है, जिससे संचालन की विश्वसनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इसके अलावा, यह सब स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है, जिसके लिए प्रमाणन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। भविष्य में यहां सोलर रूफटॉप पावर सिस्टम लगाने की योजना है, जिससे ऊर्जा की बचत होगी और कार्बन फुटप्रिंट कम किया जा सकेगा। पार्क स्ट्रीट RSS का पूरा होना दिल्ली मेट्रो की सुरक्षित, आधुनिक और सतत बुनियादी ढांचे के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।