शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती क्यों नहीं करेंगे संगम स्नान?, उनके शिष्यों के साथ क्या हुआ
टेन न्यूज नेटवर्क
National News (18 जनवरी 2026): प्रयागराज में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwranand Saraswati) ने संगम स्नान न करने का फैसला लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके शिष्यों के साथ पुलिस द्वारा कथित रूप से बदसलूकी और मारपीट की गई, जिसे उन्होंने सनातन धर्म का अपमान बताया। शंकराचार्य संगम नोज की ओर पालकी में आगे बढ़ रहे थे, लेकिन आधे रास्ते से ही पालकी वापस अपने अखाड़े में लौटा ली गई।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मौनी अमावस्या जैसे पावन अवसर पर उनके शिष्यों को जानबूझकर निशाना बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके सामने शिष्यों को चुन-चुनकर पीटा और मेले से उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी सरकार के गृह सचिव मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) द्वारा धक्का-मुक्की के बाद स्थिति बिगड़ी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
संगम स्नान न करने के फैसले पर शंकराचार्य ने कहा, “मेरे शिष्यों को मारा जा रहा है, अधिकारी मार रहे हैं, ऐसे में मैं स्नान कैसे करूं। मैंने अपनी आंखों से पुलिस को डंडे बरसाते देखा है।” इसी कारण उन्होंने मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने का निर्णय टाल दिया।
इधर, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। देशभर से लाखों लोग संगम स्नान के लिए पहुंचे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह आठ बजे तक करीब 1.3 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। शनिवार रात 12 बजे से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इससे पहले मकर संक्रांति पर 1.03 करोड़ और एकादशी पर करीब 85 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था।
माघ मेले में प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को सही दिशा दिखाने के लिए खंभों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए हैं और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक मदद कर रहे हैं। मेला 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सात सेक्टरों में फैला है, जहां 25 हजार से अधिक शौचालय बनाए गए हैं और 3500 से ज्यादा सफाईकर्मी तैनात हैं।
कम अवधि के कल्पवासियों के लिए टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है, जहां ध्यान और योग की सुविधाएं उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बाइक टैक्सी और गोल्फ कार्ट की सुविधा भी दी गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) नीरज पांडेय ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। भीड़ प्रबंधन और यातायात को सुचारू रखने के लिए 42 अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं। माघ मेला 2025-26 के लिए कुल 12,100 फुट लंबे घाटों का निर्माण किया गया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।