New Delhi News (18 January 2026): नई दिल्ली में शनिवार को उस वक्त एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली, जब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीआईपी प्रोटोकॉल से हटकर सड़क पर उतरकर ट्रैफिक जाम खुलवाया। इंडिया हैबिटेट सेंटर से अपने आवास की ओर जाते समय जनपथ रोड के पास उनका काफिला अचानक जाम में फंस गया, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही स्थिति संभालने का फैसला किया।
जाम की गंभीरता को देखते हुए मनोहर लाल खट्टर अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और सुरक्षा कर्मियों के साथ जाम वाली जगह पहुंचे। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर वाहनों की आवाजाही को व्यवस्थित कराया और लोगों को रास्ता देने के निर्देश दिए। मंत्री को सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक नियंत्रित करते और पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए देखा गया, जिससे कुछ ही समय में जाम की स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि केंद्रीय मंत्री ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बात करते हुए जाम के कारणों को समझ रहे हैं और तुरंत समाधान निकालने पर जोर दे रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस पहल को सराहा और इसे जिम्मेदार नेतृत्व का उदाहरण बताया।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस तरह सड़क पर उतरकर खुद जाम खुलवाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आमतौर पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन निभाता है, लेकिन मंत्री का स्वयं आगे आकर हालात संभालना जनसरोकारों के प्रति संवेदनशीलता और सक्रिय प्रशासनिक रवैये के रूप में देखा जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।