नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर शारदा यूनिवर्सिटी में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा बैठक
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (17/01/2026): जिले में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग, प्रियंका ने मॉक ड्रिल की संपूर्ण कार्ययोजना, संचालन प्रक्रिया और विभागीय सहभागिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा, राहत और बचाव कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करना है।
मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन बजाया जाएगा और प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित कर ब्लैक आउट किया जाएगा। इस दौरान नागरिक सुरक्षित स्थान पर लेटकर शरण लेने की प्रक्रिया का अभ्यास करेंगे। हवाई हमला समाप्त होने पर ‘आल क्लियर’ सायरन के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी।

अभ्यास के दौरान नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक छोटी आग पर काबू पाने के लिए अग्नि शामक यंत्रों का उपयोग करेंगे, जबकि अग्नि शमन विभाग बड़ी आग बुझाने का प्रदर्शन करेगा। इसके साथ ही घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाना और ध्वस्त भवनों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रशिक्षण भी शामिल होगा। मॉक ड्रिल के अंत में औपचारिक रूप से इसकी समाप्ति की घोषणा की जाएगी।
इस अभ्यास में न्यूनतम 50 स्वयंसेवक, पावर कारपोरेशन विभाग, अग्नि शमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीएमए, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सक्रिय रूप से भाग लेंगे। आपदा मित्रों के माध्यम से राहत और बचाव कार्यों का प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ मॉक ड्रिल के सुरक्षित, प्रभावी और सुचारू संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास से आम नागरिकों को आपात स्थितियों में सतर्कता और आत्म सुरक्षा के उपाय सीखने को मिलेंगे, जिससे किसी भी आपदा की स्थिति में जानमाल की हानि कम की जा सके। बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उबैद, जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी, शारदा यूनिवर्सिटी के कर्नल सुरेंद्र सिंह, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।