New Delhi News (17 January 2026): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 139.97 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। ईडी ने इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के संस्थापक-चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी के खिलाफ दिल्ली की पीएमएलए अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की है। जब्त की गई संपत्तियों में यूनिवर्सिटी का करीब 54 एकड़ का पूरा कैंपस और उस पर बनी इमारतें शामिल हैं।
ईडी के अनुसार, जवाद अहमद सिद्दीकी को 18 नवंबर 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच के दौरान सामने आया था, जिसमें अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड्स का फोरेंसिक ऑडिट कराया गया और ईडी ने जांच शुरू की।
ईडी ने आरोप लगाया है कि अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट और उससे जुड़ी संस्थाओं के जरिए अपराध की कमाई को योजनाबद्ध तरीके से लॉन्डर किया गया। जांच में सामने आया कि संस्थागत फंड को सिद्दीकी के परिवार के नियंत्रण वाली कई कंपनियों जैसे आमला एंटरप्राइजेज एलएलपी, कारकुन कंस्ट्रक्शन, दियाला कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के माध्यम से घुमाया गया। ईडी को सिद्दीकी की पत्नी और बेटे के पक्ष में किए गए विदेशी भुगतान के भी सबूत मिले हैं।
ईडी की जांच में अब तक अपराध की कुल कमाई 493.24 करोड़ रुपये आंकी गई है। एजेंसी का कहना है कि शैक्षणिक और चैरिटेबल संस्थानों का इस्तेमाल निजी और पारिवारिक लाभ के लिए किया गया। आरोप है कि यूनिवर्सिटी ने एनएएसी ग्रेड और यूजीसी की धारा 12(बी) से जुड़ी स्थिति को लेकर गलत दावे किए, जिससे मेडिकल शिक्षा नियामकों को गुमराह किया गया।
ईडी ने यह भी दावा किया है कि अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े सभी संस्थानों पर जवाद अहमद सिद्दीकी का पूर्ण प्रशासनिक और वित्तीय नियंत्रण था और अन्य पदाधिकारी केवल नाममात्र की भूमिका में थे। मेडिकल कॉलेज के संचालन में एनएमसी के मानदंडों के उल्लंघन और गलत जानकारियों के आधार पर अनुमोदन लेने के आरोप भी जांच में सामने आए हैं। एजेंसी के मुताबिक, आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।