National News (15/01/2026): भारत में 78वां आर्मी डे इस बार ऐतिहासिक बन गया, क्योंकि पहली बार परेड को कैंटोनमेंट क्षेत्र से बाहर निकालकर सीधे जनता के लिए आयोजित किया गया। जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड पर सुबह 9 बजे शुरू हुई इस परेड में हजारों लोगों की मौजूदगी रही, जिन्होंने भारतीय सेना की परंपरा, अनुशासन और शौर्य को करीब से देखा। यह फैसला सेना की जनता से नजदीकी बढ़ाने और देशभर में आर्मी डे को रोटेटेड रूप में मनाने की पहल का हिस्सा है।
परेड में सेना की आधुनिक तकनीकी क्षमता और स्वदेशी रक्षा प्रणालियों का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। ब्रह्मोस क्रूज़ मिसाइल, पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर, स्मर्च रॉकेट सिस्टम, ‘सूर्यास्त्र’ यूनिवर्सल रॉकेट लॉन्चर, सेना के विशेष युद्ध वाहन और ड्रोन सिस्टम इस साल के मुख्य आकर्षण रहे। एयर डिफेंस क्षमता के तौर पर स्वदेशी आकाशतीर सिस्टम और इगला मैन-पोर्टेबल डिफेंस सिस्टम ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा, जिससे सेना की भविष्य-तैयार युद्ध क्षमता का अंदाजा लगा।
आर्मी डे से एक दिन पहले जयपुर में वेटरन्स डे मनाया गया, जिसमें सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने वीर नारियों, वीर माताओं और सैन्य दिग्गजों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए हमेशा खड़े रहने वाले पूर्व सैनिक सेना के लिए प्रेरणा और देश के लिए सुरक्षा की मजबूत दीवार हैं। सेना प्रमुख ने बताया कि इस वर्ष 17,000 से अधिक वेटरन्स को रोजगार मिला, और ‘ऑपरेशन सिंधूर’ में दिग्गजों की महत्वपूर्ण भूमिका ने सेना की योजना रणनीति को और मजबूती दी।
आर्मी इन्वेस्टिचर समारोह में सेना प्रमुख ने 10 सैनिकों को सेना मेडल (गैलैंट्री), 49 यूनिटों को COAS यूनिट सिटेशन और 60 यूनिटों को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए। साथ ही वेटरन अचीवर्स और नागरिकों को भी विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस वर्ष की आर्मी डे थीम “ईयर ऑफ नेटवर्किंग एंड डेटा सेंट्रिसिटी” रखी गई है, जो डिजिटलाइजेशन, AI-आधारित युद्ध प्रणाली, साइबर सुरक्षा और आधुनिक बैटल मैनेजमेंट सिस्टम पर सेना के फोकस को दर्शाती है। शाम को ‘शौर्य संध्या’ में युद्ध कौशल और विशेष प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।