National News (14/01/2026): अहमदाबाद एक बार फिर रंगों और खुशियों से भर गया है। साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल 2026’ (पतंग उत्सव) शुरू हो गया है। इस बार यहाँ न केवल दुनिया भर से पतंग उड़ाने वाले आए हैं, बल्कि बड़े-बड़े नेता और इमरान हाशमी जैसे कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए हैं। 12 जनवरी से शुरू हुआ यह तीन दिनों का त्योहार पूरी दुनिया को भाईचारे का संदेश देता है और गुजरात की पुरानी परंपराओं की झलक दिखाता है।”
“इस त्योहार की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर ने खुद पतंग उड़ाकर की। इस मेले में 50 से ज्यादा देशों के करीब 135 पतंगबाज अपनी कला दिखाने आए। फिल्म स्टार इमरान हाशमी भी अपनी नई नेटफ्लिक्स सीरीज ‘तस्करी’ की टीम के साथ यहाँ पहुँचे, जो लोगों के लिए खास आकर्षण रहे। उन्होंने जोया अफरोज और अमृता खानविलकर जैसे सितारों के साथ मिलकर अपनी सीरीज के नाम वाली पतंगें उड़ाईं। वहीं, रानी मुखर्जी ने भी पुराने अहमदाबाद की तंग गलियों और छतों पर जाकर लोगों के साथ जमकर पतंगबाजी का मजा लिया।”
इमरान हाशमी ने गुजरात और इस उत्सव के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा “सबसे पहले तो मैं बधाई देना चाहता हूँ मोदी जी को, गुजरात टूरिज्म को। पहली बार आया हूँ यहाँ पे। अहमदाबाद तो बहुत आता हूँ मैं शूटिंग्स के लिए और प्रमोशंस के लिए, लेकिन यहाँ आते ही जिस तरह इसको प्लान किया गया है, यहाँ पे जो एक तरह से हेरिटेज का पूरा एक माहौल है, बहुत-बहुत अच्छा लगा। और ये बता भी रहे थे यहाँ जो काइट फ्लायर्स हैं, बहुत सारे देश से आए हैं। ये जो पूरा फेस्टिवल है, ‘इट्स फुल ऑफ कलर, फुल ऑफ लाइफ, फुल ऑफ वाइब्रेंसी’ और बड़ा अच्छा लग रहा है। ‘आई एम वेरी एक्साइटेड टू गो हेयर एंड मीट द क्राउड हेयर’.
अहमदाबाद का यह पतंग मेला अब सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि अलग-अलग देशों और संस्कृतियों को जोड़ने का एक बड़ा जरिया बन गया है। फिल्मी सितारों का आना, रात के अंधेरे में आसमान में चमकती पतंगें और शानदार संगीत के प्रोग्रामों ने इस साल के मेले को बहुत यादगार बना दिया। ‘टस्करी’ जैसी बड़ी वेब सीरीज के प्रचार और बड़े विदेशी नेताओं के आने से यह साफ हो गया है कि गुजरात का यह त्योहार अब पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका है और लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।