इंडिया AI इम्पैक्ट समिट 2026: NDMC ने नई दिल्ली को ग्लोबल शोकेस बनाने के लिए कसी कमर

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (12 जनवरी 2026): नई दिल्ली में जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का तकनीकी आयोजन होने जा रहा है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) 15 से 20 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 की मेजबानी की तैयारियों में जुट गई है। यह समिट समावेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित एक बड़ा वैश्विक मंच माना जा रहा है, जिसमें दुनिया भर से नीति-निर्माता, टेक लीडर्स, इनोवेटर्स और एआई विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इससे राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली एक बार फिर वैश्विक सुर्खियों में रहेगी।

एनडीएमसी इस आयोजन को जी-20 शिखर सम्मेलन जैसे उच्च स्तर के अनुभव में बदलने के उद्देश्य से अपने पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नागरिक सुधार और सौंदर्यीकरण कार्य कर रही है। इन प्रयासों का मकसद विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, बेहतरीन सफाई व्यवस्था, बेहतर रोशनी और आकर्षक शहरी दृश्य के माध्यम से भारत की तकनीकी क्षमता और मेहमाननवाज़ी को प्रदर्शित करना है। ये सभी कार्य दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुरूप किए जा रहे हैं।

तैयारियों के तहत एनडीएमसी क्षेत्र की सभी 41 एवेन्यू सड़कों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसके बाद संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। खासतौर पर एयरपोर्ट, भारत मंडपम, प्रमुख टूरिस्ट हब और डिप्लोमैटिक ज़ोन को जोड़ने वाली सड़कों को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें गड्ढों की मरम्मत, फुटपाथ सुधार, साइनेज अपग्रेड, सेंट्रल वर्ज की पेंटिंग, डार्क स्पॉट खत्म करना और सड़क सुरक्षा बढ़ाने जैसे काम शामिल हैं।
भारत मंडपम, जहां 19 फरवरी को समिट का मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम होगा, उसके आसपास के इलाकों के साथ-साथ बड़े फाइव स्टार होटल, गोल चक्कर, हेरिटेज बिल्डिंग, गार्डन और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन, अंबेडकर भवन, सुषमा स्वराज भवन, इंडिया गेट क्षेत्र और प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे कनॉट प्लेस, लोधी गार्डन, हुमायूं का मकबरा, दिल्ली हाट और नेहरू पार्क तक जाने वाली सड़कों को भी संवारा जा रहा है।

शहर की सुंदरता और स्वच्छता एनडीएमसी की प्राथमिकता है। बागवानी विभाग को गोल चक्करों और जंक्शनों पर सजावटी पौधे और फूल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मूर्तियों, फव्वारों और सार्वजनिक कला स्थलों का नवीनीकरण किया जा रहा है। प्रमुख बाजारों और सड़कों पर रोजाना यांत्रिक सफाई, गहरी सफाई और विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए “ऑपरेशन-क्लीन” नाम से एक विशेष गहन स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, जो एनडीएमसी के सभी 14 सर्किलों में चलाया जा रहा है। इसके तहत स्मॉग गन, मिस्ट स्प्रेयर और वॉटर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
एआई समिट के दौरान आम लोगों को भी तकनीक से जोड़ने के लिए सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस को 16 से 20 फरवरी तक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंपा गया है, जहां बड़ी एआई कंपनियों के इंटरैक्टिव स्टॉल और प्रदर्शनी लगेंगी।

इसके अलावा, नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए सड़कों और फुटपाथों का मेंटेनेंस, 100 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट्स को चालू करना, स्मारकों के पास ओवरहेड केबल हटाना और विशेष सौंदर्य लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। ऑपरेशनल तैयारियों के तहत कंट्रोल रूम की स्थापना, नोडल अधिकारियों की तैनाती, ट्रैफिक और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय तथा पार्किंग और लॉजिस्टिक प्रबंधन को भी पुख्ता किया जा रहा है।
एनडीएमसी का कहना है कि इन सभी समन्वित प्रयासों के जरिए नई दिल्ली न केवल जी-20 के दौरान तय किए गए मानकों को दोहराएगी, बल्कि उनसे आगे बढ़ते हुए इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026 के दौरान भारत की नवाचार क्षमता और वैश्विक नेतृत्व को प्रभावशाली ढंग से दुनिया के सामने पेश करेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।