हेलीकॉप्टर किराये पर देने का झांसा, कंपनी से 1.84 करोड़ की ठगी का मामला
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (15 जनवरी 2024): ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी के साथ चार्टर हेलीकॉप्टर किराये पर देने का झांसा देकर 1.84 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में देहरादून कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
पीड़ित शुभादीप संधू, जो मच चार्टर्स कंपनी के मालिक हैं और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निराला स्टेट सोसाइटी में रहते हैं, ने एसएसपी देहरादून कार्यालय में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रलेखा एयरलाइंस के एमडी अभय कुमार, डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह और चंद्रलेखा सिंह ने उनसे हेलीकॉप्टर किराये पर देने के नाम पर 1.90 करोड़ रुपये की ठगी की है।
शुभादीप संधू ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने खुद को चंद्रलेखा एयरलाइंस के एमडी और डायरेक्टर के रूप में पेश किया। उन्होंने दावा किया कि उनकी कंपनी चार्टर हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करती है। शुभादीप की कंपनी को चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत थी। 27 अप्रैल 2023 को दोनों पक्षों के बीच करार हुआ। इस समझौते के तहत, शुभादीप ने आरोपियों के बताए बैंक खातों में 1.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
समझौते के बावजूद तय समय पर न तो हेलीकॉप्टर मुहैया कराया गया और न ही सेवाएं प्रदान की गईं। जब शुभादीप ने आरोपियों पर अपनी रकम वापस लौटाने का दबाव बनाया, तो उन्होंने केवल 6 लाख रुपये लौटाए। बाकी रकम के लिए जो चेक दिए गए, वे बैंक में बाउंस हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। वहीं, पीड़ित शुभादीप ने न्याय की उम्मीद जताई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।