Indus Food 2026: मधुसूदन मसाला और Too Yumm! के नए इनोवेटिव F&B प्रोडक्ट्स, ग्लोबल खरीदारों से हुई सीधी मुलाकात
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (11/01/2026): ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में INDUS Food 2026 का शानदार आयोजन 08 जनवरी से 10 जनवरी तक किया जा रहा हैl आयोजन में उद्योग जगत के कई प्रमुख नेता शामिल हुए, जिनमें अभिषेक देव (APEDA), मोहित सिंगला (TPCI), जेंस वोल्फगैंग मिशेल (अबू धाबी फूड हब) और आशीष कुमार अग्रवाल (भिखारम चंडमल) प्रमुख रहे। जिनमें मधुसूदन मसाला लिमिटेड का चिली पाउडर और मसालों की रेंज, तथा Too Yumm! के बिना पाम ऑयल वाले स्नैक्स, रेमन और K-Bomb जैसी इनोवेटिव पेशकशें शामिल रहीं। आयोजन में कई उद्योग विशेषज्ञ और अंतरराष्ट्रीय खरीदार उपस्थित रहे।
टेन न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि Indus Food 2026 एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ अलग–अलग राज्यों और कई देशों से आए खरीदारों से डायरेक्ट मीटिंग का अवसर मिलता है। मधुसूदन मसाला लिमिटेड के प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी कंपनी 1975 से चिली पाउडर का उत्पादन कर रही है और गुजरात के सौराष्ट्र रीजन व जामनगर से संबंध रखती है। साथ ही राजकोट मटोड़ा में भी उनका एक यूनिट संचालित होता है। उनके अनुसार, इस बार आयोजन में कई देशों के बिज़नेस डेलीगेट्स सीधे उनके स्टॉल पर पहुँचे और उत्पादों से जुड़े विस्तृत विवरण लिए। उन्होंने यह भी कहा कि दुबई और अरेबियन देशों जैसे बाज़ारों के खरीदारों से सीधी मुलाकात सामान्य परिस्थितियों में मुश्किल होती है, लेकिन इंडस फूड ने यह प्रक्रिया काफी आसान बना दी। उन्होंने वेन्यू, प्रबंधन, सेवाओं और सफाई को उच्च स्तर का बताया।
Too Yumm! के प्रतिनिधि ने बताया कि ब्रांड ने अपने स्टॉल पर बिना पाम ऑयल वाले स्नैक्स, रेमन और K-Bomb जैसी इनोवेटिव रेंज प्रदर्शित की। उनका कहना था कि Too Yumm! की पूरी रेंज हेल्दी स्नैकिंग पर केंद्रित है और इसमें ऐसे फ्लेवर्स शामिल हैं जो अन्य स्नैकिंग ब्रांडों में नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान उन्हें कई क्वालिटी विज़िटर्स, ग्लोबल लीडर्स और विभिन्न देशों के संभावित पार्टनर्स से जुड़ने का अवसर मिला, जिससे भविष्य में बिज़नेस बढ़ाने के नए रास्ते खुलेंगे। सुरक्षा, सफाई और व्यवस्थाओं को उन्होंने उत्कृष्ट बताया।
एक अन्य प्रदर्शक ने बताया कि उन्होंने अपने स्टॉल पर रोस्टेड पीनट्स, रोस्टेड चने, पीनट चिक्की, मसाला मूंगफली और मसाला चने जैसे हेल्दी स्नैक उत्पाद प्रदर्शित किए। उनके अनुसार, इस बार आयोजन में केवल वास्तविक खरीदार पहुँचे, जो विशिष्ट उत्पादों की जानकारी और आवश्यकताओं के साथ आए थे। उन्होंने बताया कि खरीदारों से बातचीत पूरी तरह उपयोगी रही और जिन्हें वे टारगेट कर रहे थे, वे सभी उनकी टेबल तक पहुँचे। उनके मुताबिक, इंडिया एक्सपो मार्ट की सुविधाएँ, इंफ्रास्ट्रक्चर, वातावरण और व्यवस्था पूरे आयोजन के दौरान संतोषजनक और उत्कृष्ट रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।