“ट्रंप कर सकते हैं तो आप कम हैं क्या?”—ओवैसी की पीएम मोदी को खुली चुनौती

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (04 जनवरी, 2026): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Attack) के मास्टरमाइंड मसूद अजहर (Masood Azhar) के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव (Municipal Elections) के तहत जोर-शोर से चल रहे चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी ने अमेरिका की वेनेजुएला के खिलाफ की गई कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दूसरे देश में जाकर कार्रवाई कर सकते हैं, तो भारत पाकिस्तान में मौजूद आतंक के सरगनाओं को क्यों नहीं पकड़ सकता।

ओवैसी ने अपने तीखे बयान में कहा कि 26/11 जैसे जघन्य आतंकी हमले के साजिशकर्ता आज भी पाकिस्तान की सरजमीं पर खुलेआम घूम रहे हैं, जो भारत की सुरक्षा और संप्रभुता (Sovereignty) के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि देश की जनता सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई देखना चाहती है। ओवैसी ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा, “अगर ट्रंप ऐसा कर सकते हैं तो आप क्या कम हैं?”, यह बयान सीधे तौर पर केंद्र सरकार की आतंकवाद (Terrorism) नीति पर सवाल खड़े करता है।

AIMIM प्रमुख ने यह भी कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय दबाव और कूटनीति (Diplomacy) के साथ-साथ निर्णायक कदम उठाने चाहिए, ताकि 26/11 के दोषियों को भारत लाकर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और चुनावी माहौल में यह मुद्दा एक बार फिर राष्ट्रीय बहस का केंद्र बन गया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।