दांतों को हेल्दी कैसे रखें और एडवांस डेंटल इंप्लांट पर डेंटल सर्जन डॉक्टर विधि धाकरे खन्ना | कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (03/01/2026): हमें सबसे ज़्यादा खुशी खाने से मिलती है, लेकिन अच्छेसे खाने के लिए दाँतों का स्वस्थ होना बेहद ज़रूरी है। इसी विषय पर गौतमबुद्ध नगर ज़िले की जानी-मानी डेंटल सर्जन डॉक्टर विधि धाकरे खन्ना, जोकि कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा (Kailash Hospital Greater Noida) में 12 सालों से
अपनी बहुमूल्य स्वास्थ्य सेवाएँ दे रही हैं । टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने डेंटल हेल्थ (Dental Health) और कैसे हम अपने दाँतों को लंबे समय तक हेल्दी रख सकते है इस विषय पर बातचीत की। जिसमें डॉ. विधि धाकरे खन्ना ने दाँतों की सही देखभाल, समस्याओं के कारण और एडवांस डेंटल ट्रीटमेंट (Advanced Dental Treatment) के बारे में जानकारी दी।

सबसे पहले आप हमारे दर्शकों को बताइए कि दाँतों की सेहत हमारे पूरे शरीर के लिए क्यों ज़रूरी है?
इस पर बातचीत करते हुए डॉ. विधि धाकरे खन्ना (Dental Surgeon Dr Vidhi Thackeray Khanna) ने बताया कि हमारे शरीर का न्यूट्रिशन तभी सही तरीके से मेंटेन रहता है, जब हम हेल्दी भोजन को अच्छे से चबाकर खाते हैं। दाँत भोजन को सही तरीके से चबाने में मदद करते हैं, जिससे सलाइवा भोजन को पचाने की प्रक्रिया शुरू करता है और शरीर को आवश्यक पोषण मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर दाँत ही स्वस्थ नहीं होंगे, तो न तो हम ठीक से चबा पाएंगे और न ही भोजन से पूरा पोषण मिलेगा। इसलिए दाँतों की रोज़ाना देखभाल बेहद ज़रूरी है। दाँतों में सेंसिटिविटी, मसूड़ों की समस्या या खून आना जैसी दिक्कतों को नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए और रूटीन डेंटल चेकअप ज़रूरी है।

पहले के समय में लोगों के दांत बुढ़ापे तक है स्वस्थ रहते थे लेकिन आजकल बच्चों और युवाओं में दाँतों की समस्याएँ क्यों बढ़ रही हैं? इसके पीछे सबसे बड़ी वजह क्या है?
इस पर बातचीत करते हुए कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा से डॉक्टर विधि ने बताया कि पहले के समय में लोगों का खान-पान काफी साधारण और संतुलित हुआ करता था। जंक फूड, केक और चॉकलेट का चलन कम था, इसलिए दाँत लंबे समय तक स्वस्थ रहते थे। लेकिन आजकल बच्चे और युवा बड़ी मात्रा में जंक फूड, चॉकलेट और मीठी चीज़ों का सेवन कर रहे हैं, जिससे कम उम्र में ही दाँत खराब होने लगते हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को पूरी तरह खाने से रोकना संभव नहीं है, लेकिन समय-समय पर डेंटल चेकअप और सही इलाज से दाँतों को लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है।
डॉ. विधि ने माता-पिता से खास अपील करते हुए कहा कि बच्चों को शुरू से ही दाँत साफ रखने की आदत डालें, रात में ब्रश करवाएँ और अगर कोई कैविटी हो तो समय रहते उसका इलाज कराएँ, ताकि भविष्य में गंभीर समस्याओं से बचा जा सके।
आज के आधुनिक टेक्नोलॉजी दौर में एडवांस डेंटल ट्रीटमेंट पर बातचीत करते हुए डेंटल सर्जन डॉक्टर विधि ने कहा कि कि आज के दौर में दाँतों का बैलेंस बनाए रखना सबसे ज़रूरी है।

उन्होंने कहा कि यह सोचना गलत है कि एक दाँत खराब हो जाए तो दूसरे से काम चला लिया जाए। ऐसा करने से पूरे दाँतों का संतुलन बिगड़ जाता है। आजकल एडवांस टेक्नोलॉजी के ज़रिए दाँतों का सही इलाज संभव है।
डेंटल इम्प्लांट ( Tooth Implant), लेज़र थेरेपी, गम ट्रीटमेंट, बोन ग्राफ्टिंग जैसी आधुनिक तकनीकों के माध्यम से खराब दाँतों का सफल इलाज किया जा रहा है।
रोज़ाना दाँतों की सही देखभाल कैसे करें?
रोज़ाना दाँतों की सही देखभाल (Care) कैसे करनी चाहिए पर बातचीत करते हुए डॉ. विधि ठाकरे खन्ना ने कहा ने कि ओरल हाइजीन का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। दिन में कम से कम दो बार ब्रश करें, खाना खाने के बाद दाँत साफ करें और सोने से पहले ब्रश ज़रूर करें। माउथवॉश का इस्तेमाल करें और समय-समय पर गुनगुने नमक वाले पानी से कुल्ला करें। साथ ही, नियमित अंतराल पर डेंटल डॉक्टर से दाँतों की जाँच कराते रहें।

उम्मीद करते हैं कि कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में सेवारत जानीमानी डेंटल सर्जन डॉ. विधि धाकरे खन्ना द्वारा डेंटल हेल्थ से जुड़ी ज़रूरी और आसान जानकारियाँ आपको दांतों को हेल्दी रखने में जरूर काम आएगी। दोस्तों, अगर आप भी बिना किसी परेशानी के खुलकर खाना और मुस्कुराना चाहते हैं, तो दाँतों की देखभाल को कभी नज़रअंदाज़ न करें। अगर आप डॉ. विधि धाकरे से अपने दाँतों से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो टेन न्यूज़ नेटवर्क के कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखें।।
Dr. Vidhi Dhakray Khanna | Dentist & Dental Doctor in Kailash Hospital
https://share.google/KhgLsRHbeKCLZmPss
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।