नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: एलजी वीके सक्सेना ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (14 जनवरी 2024): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है, सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दौरे का केंद्र रहा। इस मौके पर उनके साथ सचिव सुरेंद्र सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए उपराज्यपाल ने इसे समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
दौरे के दौरान यह जानकारी दी गई कि एयरपोर्ट पर हाल ही में सफल लैंडिंग ट्रायल संपन्न हुआ है। मार्च 2025 से यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की संभावना है। यह एयरपोर्ट क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रियों की सुविधाओं को नया आयाम देगा।
यमुना प्राधिकरण की एसीईओ श्रुति और नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया ने एयरपोर्ट और क्षेत्र के समग्र विकास पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। इसमें एयरपोर्ट के अलावा इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क, एमएसएमई पार्क, हेरिटेज सिटी और लॉजिस्टिक्स हब जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इन परियोजनाओं के जरिए नोएडा क्षेत्र को आर्थिक और औद्योगिक विकास का केंद्र बनाने की योजना है।
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि क्रिस्टोफ श्लीमैन और मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने एयरपोर्ट निर्माण की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य तय समय सीमा के तहत तेज गति से चल रहा है।
नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया ने एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को लेकर की जा रही योजनाओं पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट को दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों से जोड़ने के लिए कई मार्ग तैयार किए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को सुगम यातायात सुविधा मिल सके। दौरे के अंत में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों को एयरपोर्ट निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने और निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरे को एयरपोर्ट और क्षेत्रीय विकास के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।