AI की ग्लोबल रेस में भारत की ऐतिहासिक छलांग: रैंक 7 से सीधे टॉप–3 में पहुंचा इंडिया
टेन न्यूज नेटवर्क
National News (01/01/2026): Artificial Intelligence यानी AI की global race में भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। Stanford University की AI Vibrancy Report के अनुसार, भारत ने AI के क्षेत्र में 7वें स्थान से सीधे तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर चीन और तीसरे पर भारत है। भारत ने इस रैंकिंग में Canada, Japan और Europe जैसे बड़े टेक हब्स को पीछे छोड़ दिया है, जिसने दुनियाभर के एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया है।
भारत की यह छलांग केवल एक आंकड़ा नहीं है। देश में AI स्टार्टअप्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, IT सेक्टर AI-based tools को अपना रहा है और सरकार भी Digital India, AI Mission और semiconductor policies के ज़रिए AI ecosystem को मजबूत कर रही है। खासकर healthcare, education, fintech, media और governance जैसे सेक्टर्स में AI का इस्तेमाल बढ़ा है।
इस सफलता के साथ एक बड़ा सवाल भी खड़ा होता है, क्या यह असली तरक्की है या सिर्फ AI reels, memes और viral videos तक सीमित है?
आज AI chatbots, image generators और video tools आम लोगों तक पहुंच चुके हैं, लेकिन advanced research, original AI models, high-end chips और deep-tech innovation में भारत को अभी लंबा सफर तय करना है।
भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका talent pool, youth population और IT experience है। अगर सही investment, quality research और skill development पर फोकस किया गया, तो भारत आने वाले सालों में AI race में सिर्फ हिस्सा ही नहीं, बल्कि लीड भी कर सकता है।
अब सवाल यह नहीं है कि AI आ रहा है या नहीं, सवाल यह है कि आप AI का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं?
सिर्फ entertainment के लिए या productivity, learning और innovation के लिए?
भारत की AI story शुरू हो चुकी है, लेकिन जीत तय होगी इस बात से कि हम AI को trend नहीं, tool कैसे बनाते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख / न्यूज आर्टिकल सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी और प्रतिष्ठित / विश्वस्त मीडिया स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित है।यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। पाठक कृपया स्वयं इस की जांच कर सूचनाओं का उपयोग करे ॥
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।