दिल्ली की सड़कों पर कार स्टंटबाजी का VIDEO वायरल, पुलिस ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (29 December 2025): दिल्ली की सड़कों पर खतरनाक कार स्टंटबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 27 दिसंबर की रात की बताई जा रही है, जब आईटीओ से सराय काले खां की ओर जा रही कई कारों में सवार युवक तेज रफ्तार में जानलेवा स्टंट करते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी फैल गई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी।
चार से पांच कारों में सवार युवक चलती गाड़ियों के सनरूफ से बाहर निकलकर शोर मचाते और स्टंट करते दिखाई दे रहे थे। कुछ कारें तेज गति से ट्रैफिक के बीच जिग-जैग तरीके से दौड़ाई जा रही थीं, जिससे सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया था। यह स्टंट आईटीओ से सराय काले खां के व्यस्त मार्ग पर किए गए, जहां रात के समय भी यातायात बना रहता है।
वीडियो वायरल होते ही कई यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली में इस तरह की घटनाएं रोज हो रही हैं और इन पर नियंत्रण जरूरी है। पुलिस ने एक शिकायत के जवाब में बताया कि मामले की जानकारी संबंधित ट्रैफिक इंस्पेक्टर को दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
डीसीपी मध्य जिला निधिन वाल्सन ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच के बाद रविवार शाम को स्टंट में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई चार कारों को भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
अलमास अरशद (बटला हाउस, ओखला), सरफराज (जोगा बाई एक्सटेंशन, जामिया नगर), मो. इमरान कुरेशी (जाकिर नगर, ओखला), मोहम्मद शब्बीर (जोगा बाई एक्सटेंशन, बटला हाउस) और साद अब्दुल्ला (जामिया नगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह की स्टंटबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।