ग्रेटर नोएडा में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज, सांसद डॉ. महेश शर्मा से मिला आरडब्ल्यूए फेडरेशन

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (29/12/2025): ग्रेटर नोएडा में लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा (Federation of RWA, RWA) का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दवेंद्र टाइगर और ऋषिपाल ने किया।

फेडरेशन की ओर से अमित भाटी ने सांसद को बताया कि ग्रेटर नोएडा की आबादी करीब 12 लाख है, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्वांचल, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आए लोग निवास करते हैं। इन लोगों का आवागमन मुख्य रूप से रेल परिवहन पर निर्भर है। वर्तमान स्थिति में ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए लगभग 50 किलोमीटर दूर अन्य रेलवे स्टेशनों तक जाना पड़ता है, जिससे जाम के कारण रोजाना 3 से 4 घंटे का समय नष्ट हो जाता है। यदि नोएडा की आबादी को भी जोड़ा जाए तो प्रतिदिन हजारों यात्री दूसरे शहरों के रेलवे स्टेशनों पर निर्भर रहने को मजबूर हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 80 ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें प्रयागराज एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं, लेकिन इनमें से किसी का भी ठहराव ग्रेटर नोएडा में नहीं है।

इस दौरान अरविंद पहलवान ने कहा कि शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था अभी पूरी तरह सुदृढ़ नहीं है। ऐसे में शहर के समग्र विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए बोडाकी जंक्शन या दादरी जंक्शन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव बेहद जरूरी है।

सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मांग को गंभीर और महत्वपूर्ण बताते हुए आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को मजबूती से उचित मंच पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस विषय पर चर्चा की जाएगी और फेडरेशन के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात भी रेल मंत्री से कराई जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, फेडरेशन के पूर्व महासचिव एडवोकेट दीपक कुमार भाटी, वीरेंद्र भाटी (साकीपुर), प्रमोद भाटी, एडवोकेट आदित्य भाटी, मास्टर जितेंद्र भाटी, जीत सिंह, विनोद नागर, पंकज नागर, सुरेंद्र शर्मा, विजय ठाकुर, यतेंद्र शर्मा, राजेश नंबरदार, दिनेश पॉल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।