पुलिस मंथन में सीएम योगी का सख्त संदेश: ग्राम सुरक्षा, महिला संरक्षण और साइबर अपराध पर विशेष फोकस
टेन न्यूज नेटवर्क
Lucknow News (29/12/2025): उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, आधुनिक एवं जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से आयोजित पुलिस मंथन (Police Manthan) के विभिन्न सत्रों के समापन पर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पुलिस प्रशासन को व्यापक और दूरदर्शी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजबूत कानून-व्यवस्था की नींव जनविश्वास, संवेदनशील पुलिस व्यवहार, त्वरित कार्रवाई और तकनीकी दक्षता पर आधारित होनी चाहिए।
ग्राम स्तर पर सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने का निर्देश
बीट पुलिसिंग (Beat Policing) सत्र के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात चौकीदारों को पुलिस बीट व्यवस्था से प्रभावी रूप से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम चौकीदार स्थानीय सामाजिक संरचना से भली-भांति परिचित होते हैं, जिससे अपराध की रोकथाम, सूचना संकलन और समयबद्ध कार्रवाई में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बीट पुलिस को जनता से निरंतर संवाद और विश्वास आधारित संबंध स्थापित करने पर जोर दिया।
महिला एवं बाल सुरक्षा पर समन्वित रणनीति
महिला, बाल सुरक्षा एवं मानव तस्करी सत्र में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मिशन शक्ति की सफलता सभी विभागों के आपसी समन्वय से ही संभव है। उन्होंने आंतरिक और बाह्य सुरक्षा दोनों को समान रूप से मजबूत करने, सार्वजनिक स्थलों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड और महिला बीट पुलिस की सक्रियता बढ़ाने तथा टोल-फ्री हेल्पलाइन के व्यापक प्रचार के निर्देश दिए। महिला पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने पर भी बल दिया गया।
थाना प्रबंधन को बताया पुलिसिंग की रीढ़
थाना प्रबंधन एवं उन्नयन सत्र में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि थाना प्रभारियों की तैनाती केवल मेरिट के आधार पर होनी चाहिए और अनावश्यक राजनीतिक हस्तक्षेप को सिरे से खारिज किया जाए। उन्होंने लगभग 50 हजार पुलिसकर्मियों को थानों में तैनात करने, आधुनिक थाना ढांचे के विकास और पुलिस व्यवहार सुधार को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दैनिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण से ही जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
साइबर अपराध से निपटने के लिए जागरूकता और त्वरित प्रतिक्रिया पर जोर
साइबर अपराध सत्र (Cyber Crime Session) के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल लेन-देन से जुड़े अपराधों पर चिंता जताते हुए बीसी सखी, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट और बीट पुलिस के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में साइबर हेल्प डेस्क की संख्या बढ़ाकर 75 की गई है और हेल्पलाइन 1930 को और सशक्त किया जा रहा है।
पुलिस प्रशिक्षण और मानव संसाधन में ऐतिहासिक विस्तार
मानव संसाधन विकास, कल्याण एवं प्रशिक्षण सत्र में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद पुलिस प्रशिक्षण क्षमता को बढ़ाकर लगभग 60 हजार किया गया है। उन्होंने पुलिस लाइनों को केवल प्रशासनिक इकाई न मानकर सामाजिक सहभागिता और जन-जागरूकता केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों के परिवारों, विशेषकर बच्चों के लिए शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार पर भी जोर दिया गया।
अभियोजन, कारागार सुधार और मानवीय दृष्टिकोण
अभियोजन एवं कारागार सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षित मानव संसाधन की तैनाती, आकांक्षी जनपदों की नियमित समीक्षा और कारागार सुधारों पर बल दिया। उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार बंदियों के मामलों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने तथा माफिया और संगठित अपराधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए।
फॉरेंसिक और नई न्याय संहिता से अपराधियों पर कसता शिकंजा
सीसीटीएनएस 2.0, भारतीय न्याय संहिता और फॉरेंसिक सत्र में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वैज्ञानिक और फॉरेंसिक आधारित जांच से अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई संभव हुई है। उन्होंने प्रत्येक जनपद में फॉरेंसिक विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और फॉरेंसिक अवसंरचना को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन सभी उपायों से उत्तर प्रदेश पुलिस को अधिक जवाबदेह, आधुनिक और नागरिक-केंद्रित बनाया जाएगा, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को स्थायी मजबूती मिलेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।