बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने किया हवन व श्रद्धांजलि कार्यक्रम
टेन न्यूज नेटवर्क
Ghaziabad News (28/12/2025): बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध तथा पीड़ितों की आत्मा की शांति और न्याय की कामना को लेकर रविवार को गाजियाबाद के शहीद स्मारक पार्क स्थित मनन धाम मंदिर के सामने राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा हवन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था की गोविंदपुरम और रजापुर इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर एवं सलामी देकर की गई। इसके पश्चात उपस्थित गौरव सेनानियों और देशभक्त नागरिकों ने विधिवत हवन कर दीपू दास सहित अन्य हिंदू पीड़ितों की आत्मा की शांति तथा न्याय की प्रार्थना की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गोविंदपुरम इकाई के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि निर्दोष दीपू दास के साथ की गई बर्बरता, जिसमें उन्हें पीट-पीटकर पेड़ से लटकाकर जिंदा जलाया गया, कट्टरपंथी तत्वों को मिली खुली छूट का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में मौजूदा सत्ता व्यवस्था में कई कट्टरपंथी संगठनों का प्रभाव है, जिनका संबंध पाकिस्तान समर्थित नेटवर्क से बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल की घटनाएं किसी सुनियोजित षड्यंत्र की ओर इशारा करती हैं।

रजापुर इकाई के अध्यक्ष रवि कुमार शाक्य ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि बांग्लादेश में पाकिस्तान हाई कमीशन के माध्यम से एक विशेष नेटवर्क सक्रिय है, जिसके इशारों पर भारत से जुड़ी खबरें प्रकाशित करने वाले मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान गाजियाबाद जिला अध्यक्ष एवं गौरव सेनानियों ज्ञान सिंह, चंदन सिंह और गणेश दत्त ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश के प्रति नरम रुख अपनाने के बजाय स्पष्ट संदेश दिया जाए कि व्यापारिक संबंध और निर्दोष लोगों की हत्याएं एक साथ नहीं चल सकतीं। उन्होंने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी धीरेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि हवन आयोजन का मुख्य उद्देश्य दीपू दास एवं अन्य पीड़ित हिंदुओं की आत्मा की शांति के साथ-साथ देशवासियों की भावनाओं को स्वर देना है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर देशभर में आक्रोश है और जब तक इन घटनाओं पर रोक नहीं लगती, तब तक संस्था शांत नहीं बैठेगी।
हवन एवं विरोध कार्यक्रम में संदीप चौधरी, ओमपाल सिंह, बृजेश कुमार, दिलीप शर्मा, पवन यादव, राजेंद्र त्रिपाठी, गोपाल सिंह अधिकारी, ब्रह्मपाल सिंह, अशोक चौधरी, रोहित शर्मा और सचिन कुमार शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन पीड़ितों के लिए न्याय और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।