दिल्ली की हवा फिर ‘गंभीर’, AQI 400 के पार; GRAP-4 के दो कड़े प्रतिबंध स्थायी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (28 December 2025): देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक स्तर छू लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार शाम दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 390 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों में हालात इससे भी बदतर रहे और AQI 400 के पार पहुंच गया, जिससे लोगों की सेहत पर सीधा खतरा बढ़ गया है।

दिल्ली-NCR के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक रहा। पटपड़गंज में AQI 431, नेहरू नगर में 442, शादीपुर में 429, आरके पुरम में 412 और सीरी फोर्ट में 402 दर्ज किया गया। शिवाजी पार्क में AQI 400 के आसपास रहा। इन आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो चुकी है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

शनिवार सुबह भी स्थिति कुछ खास बेहतर नहीं थी। कई इलाकों में AQI 300 के पार रहा, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है। प्रदूषण पर काबू पाने के लिए संबंधित विभाग और एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं। एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कड़े कदम उठाए हैं और नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

GRAP के तहत ‘नो PUC, नो फ्यूल’ नियम को लागू किया जा रहा है, वहीं निर्माण कार्यों और कुछ औद्योगिक गतिविधियों पर भी पाबंदी लगाई गई है।अधिकारियों ने लोगों को खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को सलाह दी है कि वे बाहर निकलने से बचें, मास्क पहनें और अनावश्यक गतिविधियों से दूरी बनाए रखें।

इसी बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए GRAP-4 के तहत दो प्रतिबंधों को स्थायी कर दिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऐलान किया कि अगले आदेश तक वैध पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके साथ ही दिल्ली के बाहर से आने वाले ऐसे वाहनों पर भी रोक रहेगी जो भारत स्टेज-VI (BS6) उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं करते। सरकार का कहना है कि यह कदम राजधानी की हवा को सुधारने के लिए जरूरी हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।