ग्रेटर नोएडा में ऑटो चालक को जान का खतरा, पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर धमकी देने का आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (27/12/2025): दनकौर कोतवाली क्षेत्र से पारिवारिक विवाद से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक ऑटो चालक ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित शुक्रवार को दनकौर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को लिखित शिकायत सौंपकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी का प्रेमी लगातार उसे फोन कर जान से खत्म करने की धमकियां दे रहा है। भय के चलते वह पिछले कई दिनों से ऑटो नहीं चला पा रहा है, जिससे उसके परिवार की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है। ऑटो चालक ने पुलिस से पत्नी और उसके प्रेमी दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह दनकौर क्षेत्र में ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है और उसके पांच बच्चे हैं। उसकी शादी करीब 17 वर्ष पहले हुई थी। उसकी पत्नी ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान उसका संपर्क रबपुरा निवासी एक युवक से हुआ, जिससे धीरे-धीरे प्रेम संबंध बन गए।

पीड़ित के अनुसार, कुछ महीने पहले उसे पत्नी के इस रिश्ते की जानकारी हुई। इसके बाद उसने पत्नी को नौकरी पर जाने से रोक दिया। इसी बात को लेकर पत्नी और उसका कथित प्रेमी उससे नाराज हो गए। आरोप है कि दोनों मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच रहे हैं और लगातार धमकियां दे रहे हैं।

ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो उसकी हत्या की जा सकती है। कोतवाली में वह फूट-फूटकर रो पड़ा और एक पुलिसकर्मी से बोला, साहब, मुझे मेरी बीवी और उसके प्रेमी से बचा लीजिए, नहीं तो ये दोनों एक दिन मुझे मार डालेंगे। दनकौर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि पीड़ित की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।