दिल्ली में 5 दिनों तक कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (26 December 2025): दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने राजधानी के लोगों के लिए अहम सूचना जारी करते हुए बताया है कि चंद्रवाल वाटर वर्क्स के कमांड एरिया में जलाशयों की सालाना फ्लशिंग के कारण 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में जल आपूर्ति कम होगी, जबकि कुछ इलाकों में अस्थायी रूप से पानी की सप्लाई बंद भी की जा सकती है। जल बोर्ड ने इस असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से खेद जताया है।

जल बोर्ड के अनुसार, फ्लशिंग का काम दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 26 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित है। इन दिनों तलकटोरा जलाशय से जुड़े इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। जलाशयों की सालाना सफाई और रखरखाव के लिए यह प्रक्रिया आवश्यक बताई गई है।

पानी की सप्लाई बाधित होने से जिन इलाकों पर असर पड़ेगा, उनमें केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट, अशोका रोड, निर्माण भवन, सुंदर नगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, आरएमएल अस्पताल, जनपथ, अराम बाग, डीजेड सेक्टर और आसपास के क्षेत्र, रकाब गंज, नॉर्थ एवेन्यू सहित अन्य एनडीएमसी इलाके शामिल हैं। इन क्षेत्रों के निवासियों और संस्थानों को पहले से पानी का भंडारण करने की सलाह दी गई है।

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से पानी का विवेकपूर्ण और सीमित उपयोग करने की अपील की है। जरूरत पड़ने पर वाटर टैंकर के लिए इदगाह जोन में 23537397 और 23677129, राजेंद्र नगर में 28742340, गुलाबी बाग/शास्त्री नगर में 23650040, चंद्रवाल वॉटर वर्क्स-2 के लिए 23819045, 23818525 और 23810930 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। किसी भी आपात स्थिति में जल बोर्ड की वाटर इमरजेंसी सेवा 1916 पर कॉल करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।