डीएम मेधा रूपम की अध्यक्षता में अहम बैठक, आगामी त्योहारों के मद्देनजर सख्त निर्देश

टेन न्यूज नेटवर्क

Gautam Buddh Nagar News (26/12/2025): गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मेधा रूपम (DM Medha Roopam) की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक (Meeting) आयोजित हुई।बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद वासियों को शुद्ध, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराना तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना रहा। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार मिश्रा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी द्वारा हाल के दिनों में खाद्य सुरक्षा को लेकर की गई प्रवर्तन कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की सघन सैंपलिंग (Intensive Sampling) की जाए, ताकि मिलावट करने वालों को रोका जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रयोगशाला जांच में किसी भी नमूने में मिलावट (Adulteration) की पुष्टि होती है तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई करते हुए जुर्माना एवं अन्य दंडात्मक प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं।

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सभी खाद्य प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट, ढाबों, स्कूलों, कॉलेजों एवं छात्रावासों की कैंटीनों का नियमित एवं आकस्मिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को मानकों के अनुरूप स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री ही उपलब्ध हो सके। सके साथ ही जिलाधिकारी ने फूड फोर्टिफिकेशन, रीयूज्ड कुकिंग ऑयल के सुरक्षित निस्तारण तथा शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थों के उपयोग से संबंधित विषयों पर विस्तृत एडवाइजरी तैयार कर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए, जिससे आमजन में जागरूकता बढ़ाई जा सके।

बैठक में औषधि निरीक्षक द्वारा जनपद में मानकों के अनुरूप दवाइयों की उपलब्धता करने के लिए की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेडिकल स्टोर्स, दवा निर्माण इकाइयों एवं कॉस्मेटिक उत्पादों की व्यापक स्तर पर औचक जांच की जाए, ताकि नकली, अमानक अथवा एक्सपायर्ड दवाइयों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।

डीएम मेधा रूपम ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई की गई है, उनके खिलाफ निर्धारित समय-सीमा के भीतर आरसी जारी करते हुए वसूली की कार्रवाई अनिवार्य रूप से समय से पूरी कराई जाये। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, ताकि जनपदवासियों को मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य, पेय पदार्थ एवं सुरक्षित औषधियां उपलब्ध कराई जा सकें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका, एडीसीपी हेडक्वार्टर कल्पना गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे, पूर्ति निरीक्षक रजनी, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद अब्दुल्ला, विजय बहादुर, मुकेश कुमार, विशाल गुप्ता, मालती सिंह, अमर बहादुर सिंह, रितु सक्सैना, आर एन वर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।