वीर बाल दिवस पर भाजपा गौतमबुद्ध नगर ने संगोष्ठी व चित्र प्रदर्शनी आयोजित कर साहिबजादों को किया नमन
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (26/12/2025): भारतीय जनता पार्टी, जनपद गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं वीर साहिबजादों के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के अद्वितीय बलिदान को स्मरण कर नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय सांसद डॉ. महेश शर्मा उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में एमएलसी श्रीचंद शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार गुरबचन सिंह, तथा भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा शामिल हुए। वीर बाल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक संदीप शर्मा एवं सह-संयोजक ओमकार भाटी रहे, जबकि संगोष्ठी का संचालन सत्यपाल शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश और धर्म की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान दिए। गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे-छोटे पुत्र बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी को मुगलों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए अमानवीय यातनाएं दी गईं और उन्हें जीवित दीवार में चिनवा दिया गया, लेकिन उन्होंने निर्भीक होकर अपने सनातन धर्म की रक्षा करते हुए बलिदान स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करना उन वीर बालकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, और आज पूरा देश उनके बलिदान को नमन कर रहा है।
एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने मुगलों से संघर्ष करते हुए अपने पूरे परिवार का बलिदान दे दिया, लेकिन धर्म और मानवता से समझौता नहीं किया। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि, चार मुए तो क्या भया, जीवित कई हजार, यह पंक्ति उनके महान त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है।

एमएलसी नरेन्द्र भाटी ने अपने वक्तव्य में कहा कि 21 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अद्वितीय बलिदान दिया। तमाम अत्याचारों के बावजूद उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि वीर बाल दिवस देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के महापुरुषों, वीरों और बलिदानियों की जयंती एवं स्मृति दिवसों को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की परंपरा को सशक्त किया गया है, जिससे समाज को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का कार्य हो रहा है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार गुरबचन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय भाटी, दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित, जिला उपाध्यक्ष देवा भाटी, सतेन्द्र नागर, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेन्द्र कोरी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, जिला मंत्री सत्यपाल शर्मा, गुरुदेव भाटी, वीरेन्द्र भाटी, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, रवि जिंदल, हरेन्द्र भाटी, पंकज रावल, मनोज मावी, राजीव सिंघल, महेन्द्र नागर, सुनील भाटी, रजनी तोमर, कपिल गुर्जर, संदीप शर्मा, सतवीर भाटी, अनिता गौतम, सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान, विमल पुंडीर, धर्मेन्द्र भाटी, संजीव चौहान, राजेश ठेकेदार, सुभाष शर्मा, संतराम भाटी, ज्योति सिंह, अर्पित तिवारी, लोकेश त्यागी, संजीव शर्मा, संगीता रावल, धीर राणा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वीर साहिबजादों के चित्रों के माध्यम से उनके जीवन, संघर्ष और बलिदान को दर्शाया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ निहारा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।