लूट गैंग का पर्दाफाश: इनामी अपराधी बिट्टू कसाना और उसकी पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (26/12/2025): ग्रेटर नोएडा में थाना सूरजपुर पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) में फरार चल रहे और इनामी तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचे तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, थाना सूरजपुर में दर्ज मुकदमा में फरार चल रहा गैंग लीडर बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना (25 वर्ष) और उसकी पत्नी सपना (26 वर्ष) को 25 दिसंबर को 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया गया। बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जिसके संबंध में थाना सूरजपुर पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं, गैंग के एक अन्य सदस्य शिवम कसाना (22 वर्ष) को 24 दिसंबर की रात्रि में मिग्सन विलासा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से भी एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिस पर थाना सूरजपुर में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा संतोष कुमार (ADCP Central Noida Santosh Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर सड़क पर चलती कारों और अन्य वाहनों को निशाना बनाते थे। मौका पाकर वाहन चालकों को बंधक बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। लूटा गया सामान सपना कसाना को सौंपा जाता था, जो उसे बेचकर रकम हासिल करती थी। इसके बाद लूट का पैसा और सामान आपस में बांट लिया जाता था। थाना सूरजपुर क्षेत्र में पूर्व में हुई कई लूट की घटनाओं में ये सभी आरोपी जेल जा चुके हैं।

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) द्वारा बिट्टू उर्फ प्रवेश कसाना पर 25 हजार रुपये तथा शिवम कसाना और सपना पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।