Good Governance Day पर जनकपुरी में मेधावी छात्रों का सम्मान, 240 छात्रों को मिले टैबलेट
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (25 December 2025): Good Governance Day के अवसर पर जनकपुरी में एक प्रेरणादायक और सार्थक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के 240 मेधावी छात्र-छात्राओं को डिजिटल सशक्तिकरण के लिए टैबलेट प्रदान किए गए। यह टैबलेट शिक्षा मंत्री एवं जनकपुरी विधायक आशीष सूद द्वारा वितरित किए गए, ताकि छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को गति मिले और वे डिजिटल लर्निंग के माध्यम से आधुनिक शिक्षा से जुड़ सकें। यह पहल मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को सही दिशा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को स्मरण करते हुए की गई। आशीष सूद ने कहा कि अटल जी का मानना था कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए केवल सफलता नहीं, बल्कि संघर्ष, धैर्य और संकल्प से अर्जित उपलब्धियों का सम्मान होना चाहिए। Good Governance Day पर आयोजित यह कार्यक्रम इसी सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास है, जहां मेधा के साथ-साथ संघर्ष से निकली प्रेरणा को भी समान महत्व दिया गया।
आशीष सूद ने बताया कि जनकपुरी क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की परंपरा रही है, लेकिन इस वर्ष इसे व्यापक रूप देते हुए 240 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को सिर्फ सम्मान देना नहीं, बल्कि उन्हें ऐसे संसाधन उपलब्ध कराना है, जो उनके आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता को और मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जब प्रतिभा को समय पर सहयोग मिलता है, तो वह असाधारण परिणाम देती है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में ऐसे विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों, दिव्यांगता और सीमाओं के बावजूद शिक्षा और सार्वजनिक जीवन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। आशीष सूद ने कहा कि इन प्रेरक व्यक्तित्वों को छात्रों के सामने लाना इसलिए जरूरी है, ताकि वे समझ सकें कि जीवन की कठिनाइयां किसी की क्षमता तय नहीं करतीं, बल्कि संकल्प और निरंतर प्रयास ही सफलता की असली कुंजी होते हैं।

विशिष्ट अतिथियों में आयुषी डबस, आईएएस, एसडीएम वसंत विहार शामिल रहीं, जिन्होंने बचपन से दृष्टिबाधित होने के बावजूद यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक 48 हासिल कर एक मिसाल कायम की। वहीं, अभा खेतरपाल, मानद डॉक्टरेट, जिन्होंने पोलियो से प्रभावित होने के बावजूद दिव्यांग अधिकारों और समावेशी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, ने भी छात्रों को प्रेरित किया। इसके साथ ही जेएनयू के शोधार्थी शौर्य सूद ने सेरेब्रल पाल्सी के साथ अपने संघर्ष और अधिकारों की लड़ाई के अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने छात्रों को यह संदेश दिया कि विशेष परिस्थितियां या शारीरिक सीमाएं कभी भी आगे बढ़ने में बाधा नहीं बन सकतीं। दृढ़ इच्छाशक्ति, निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास के साथ किसी भी चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है। ऐसे रोल मॉडल्स की मौजूदगी ने छात्रों में यह विश्वास पैदा किया कि संघर्ष रुकावट नहीं, बल्कि सफलता की सीढ़ी बन सकता है।
कार्यक्रम के समापन पर आशीष सूद द्वारा 240 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि Good Governance की असली भावना यही है कि योग्य लोगों को समय पर संसाधन और अवसर दिए जाएं। यह पहल न केवल शिक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि एक समावेशी, संवेदनशील और प्रेरणादायक समाज के निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।