नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को NH-34 से जोड़ने की तैयारी, कनेक्टिविटी में होगा बड़ा सुधार
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 जनवरी 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एयरपोर्ट को नेशनल हाईवे-34 (NH-34) से जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के बीच पहली बैठक हो चुकी है। बैठक में संभावित मार्गों और एलाइन्मेंट पर विस्तार से चर्चा की गई है। अब इस योजना का प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
फिलहाल, गंगा एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइन्मेंट पहले ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPIDA) द्वारा तैयार किया जा चुका है। लेकिन एनएच-34 से एयरपोर्ट तक सीधा जुड़ाव अभी नहीं है। एनएच-34 एक महत्वपूर्ण राजमार्ग है जो उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से मध्य प्रदेश के लखनादौन तक फैला हुआ है और गाजियाबाद, दादरी और बुलंदशहर जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है।
यमुना प्राधिकरण और एनएचएआई के अधिकारियों ने एनएच-34 से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को लेकर विभिन्न संभावित मार्गों पर विचार किया है। इनमें से सिकंदराबाद और खुर्जा के जरिए जुड़ाव के विकल्पों पर चर्चा की गई है। साथ ही, जेवर-सिकंदराबाद मार्ग का करीब तीन किलोमीटर हिस्सा पहले ही अधिग्रहित किया जा चुका है, जो परियोजना के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
इस कनेक्टिविटी के विकसित होने से उत्तराखंड से मध्य प्रदेश तक माल ढुलाई और परिवहन बेहद सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, दादरी, बुलंदशहर और अलीगढ़ जैसे शहरों के यात्रियों को एयरपोर्ट तक सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे व्यापार और यात्रा क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति की उम्मीद है।
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने जानकारी दी कि एनएच-34 से एयरपोर्ट को जोड़ने को लेकर प्रारंभिक चर्चा पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, “जैसे ही प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा, इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।”यह परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के महत्व को और बढ़ाएगी और इसे देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में एक अहम भूमिका निभाएगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।