ITS कॉलेज ऑफ हेल्थ में आयोजित वार्षिक इंटर-हाउस स्पोर्ट्स मीट संपन्न

आईटीएस कॉलेज ऑफ हेल्थ एंड वेलनेस साइंसेज़ (ITSCHWS) में आयोजित वार्षिक इंटर-हाउस स्पोर्ट्स मीट का अत्यंत उत्साह, जोश और खेल भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चार दिनों तक चले इस रोमांचक आयोजन में कॉलेज के चारों हाउस—शिवाजी, रमन, अशोक एवं टैगोर—ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेलों के प्रति अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का अद्भुत परिचय दिया।

इस वर्ष स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत खो-खो, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, शतरंज सहित अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जिससे यह आयोजन संस्थान की एकता, अनुशासन और खेल भावना का सशक्त प्रतीक बन गया।

ओवरऑल चैंपियन – शिवाजी हाउस

उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर शिवाजी हाउस ने इस वर्ष की ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।

विशेष उपलब्धि – अशोक हाउस

अशोक हाउस ने सर्वाधिक गोल्ड मेडल एवं ट्रॉफियाँ जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया और अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रिचा कश्यप ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस स्पोर्ट्स मीट में सभी विद्यार्थियों ने सच्ची खेल भावना का परिचय दिया। खेलों में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण अनुशासन, सहयोग और आत्मविकास होता है, और यही भावना इस आयोजन में स्पष्ट रूप से देखने को मिली।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।