कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में नए एमएसएमई स्टार्टअप्स को समर्थन

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (12 December 2025): देश में तकनीकी वस्त्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (एनटीटीएम) वर्ष 2020 में 1,480 करोड़ रुपये के फंड परिव्यय के साथ शुरू किया गया था। एनटीटीएम के तहत, तकनीकी कपड़ा क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी कपड़ा(ग्रेट) योजना में महत्वाकांक्षी इनोवेटर्स में अनुसंधान और उद्यमिता के लिए अनुदान शुरू किया गया है। यह योजना प्रत्येक स्वीकृत स्टार्ट-अप के लिए 50 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। एनटीटीएम की ग्रेट स्कीम के अंतर्गत अब तक कुल 24 स्टार्ट-अप को मंजूरी दी गई है। राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ामिशन (एनटीटीएम) के ‘संवर्धन और बाजार विकास’ के घटक केअंतर्गत, मंत्रालय द्वारा अब तक 35 राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन/कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य तकनीकी वस्त्रों के संरक्षण और बाजार विकास के लिए जागरूकता, मांग पैदा करना है।

इसके अलावा, स्टार्टअप इंडिया पहल के अंतर्गत , उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में सरकार तीन मुख्य योजनाओं, स्टार्टअप इंडिया सीड फंड्स (एफएस), स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (एसआईएसएफएस) और स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी योजना (सीजीएसएस) को भी लागू कर रही है ताकि कपड़ा और कपड़े सहित विभिन्न क्षेत्रों को वित्त पोषण प्रदान किया जा सके।

इसके अलावा, सरकार राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) और राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) के अंतर्गत कार्यक्रमों में भागीदारी के माध्यम से घरेलू/विदेशी बाजारों में हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों के विपणन के लिए भी सहायता प्रदान कर रही है।

राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम और कच्चे माल की आपूर्ति योजना के तहत, पात्र हथकरघा एजेंसियों/श्रमिकों को कच्चे माल के लिए, उन्नत करघाओं और सामान की खरीद, सौर प्रकाश इकाइयों, कार्यशालाओं का निर्माण, उत्पाद विविधीकरण और डिजाइन नवाचार, तकनीकी और सामान्य बुनियादी ढांचे, घरेलू/विदेश बाजारों में हथकरघा उत्पादों का विपणन, बुनकरों की मुद्रा योजना और सामाजिक सुरक्षा के तहत रियायती ऋण आदि को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा, उद्यमिता, स्वरोजगार को बढ़ावा देने और बेहतर आय की सुविधा के लिए, देश भर में 163 हथकरघा उत्पादक कंपनियों का गठन किया गया है।

चौथी अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में हथकरघा क्षेत्र में 26,73,891 हथकरघा बुनकर और 8,48,621 सहयोगी श्रमिक हैं। चौथी अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना 2019-20 के अनुसार हथकरघा बुनकरों और संबद्ध श्रमिकों की राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या निम्नलिखित दी गई है।

कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने आज राज्यसभा में यह जानकारी एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।