जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से IBA टीम की मुलाकात: उद्यमियों के विकास के लिए व्यक्त किया आभार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (11 जनवरी 2025): शुक्रवार, 10 जनवरी को इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) की टीम ने अध्यक्ष अमित उपाध्याय की अगुवाई में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से भेंट की। इस अवसर पर IBA की टीम ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की और जिले के उद्योगों और उद्यमियों के विकास में उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

IBA अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने कहा, “गौतमबुद्ध नगर में उद्योगों का अभूतपूर्व विकास हो रहा है और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हर माह ‘उद्योग बंधु बैठक’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान होता है। उनकी नीतियों ने उद्यमियों को प्रोत्साहित किया है और व्यापार को बढ़ावा देने में मदद की है।”

IBA उपाध्यक्ष डॉ. खुशबू सिंह ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा, “आपके प्रयास जिले के उद्योगों को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। हम आपके साथ मिलकर जिले के विकास में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हैं।”

महासचिव सुनील दत्ता शर्मा ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ” मनीष कुमार वर्मा बहुत ही सरल स्वभाव के हैं और उद्यमियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और उद्यमियों के प्रति समर्पण सराहनीय है।”

IBA की टीम ने कामना की कि जिलाधिकारी का मार्गदर्शन और सहयोग लंबे समय तक प्राप्त होता रहे और सभी उद्यमी मिलकर जिले के समग्र विकास में अपनी भूमिका निभाते रहें।

इस मुलाकात ने IBA और जिलाधिकारी के बीच सकारात्मक सहयोग को और सुदृढ़ किया है। उद्यमियों ने इस पहल को जिले के विकास और रोजगार सृजन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।