दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, किस सीट पर कौन?
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 जनवरी, 2025): भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। यह सूची 10 जनवरी 2025 को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद घोषित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
दूसरी सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इन नामों को तय करने में सभी वर्गों और समुदायों का ध्यान रखा है। सूची में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि कुछ अनुभवी नेताओं को दोबारा मैदान में उतारा गया है।
इस सूची में करावल नगर से फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन और मटिया महल से दीप्ति इंदौरा को उम्मीदवार बनाया गया है। बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना और राजिंदर नगर से उमंग बजाज को टिकट दिया गया है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति वर्ग का भी ध्यान रखा गया है।
पार्टी ने यह सूची व्यापक विचार-विमर्श और स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद तैयार की गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी इन उम्मीदवारों के दम पर दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करेगी।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव 5 फरवरी 2025 को होगा। वर्तमान में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन बीजेपी इस बार सत्ता बदलने का दावा कर रही है।
सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, जिससे दिल्ली में राजनीतिक माहौल और गरमाता जा रहा है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।