सोसाइटी में पेड़ों की कटाई और अवैध निर्माण, प्रशासन की उदासीनता पर सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 जनवरी 2025): सेक्टर ओमिक्रॉन-3 स्थित प्लुमेरिया गार्डन एस्टेट सोसाइटी में नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर अवैध निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है। स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है।

सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि यहां की एओए (Apartment Owners Association) खुद अवैध निर्माण में शामिल है। गेट के बाहर पेड़ों को काटकर दुकानें बनवाई जा रही हैं। निवासियों ने बताया कि इस मुद्दे पर शिकायत दर्ज कराने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने निर्माण को अवैध घोषित कर नोटिस जारी किया, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय अधिकारियों ने कहा कि निर्माण को पूरा होने दें, बाद में इसे हटा देंगे। इस रवैये से अवैध निर्माण करने वालों को और प्रोत्साहन मिला, जिसके चलते अब दूसरी दुकान का निर्माण भी शुरू हो चुका है।

यह समस्या नई नहीं है। निवासियों ने बताया कि पिछले साल भी पेड़ों की कटाई और अवैध निर्माण को लेकर वन विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई गई थी। अधिकारियों ने तब भी निरीक्षण किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि जांच के बाद अधिकारियों ने संबंधित व्यक्तियों के साथ बंद कमरे में चर्चा कर मामले को दबा दिया।

निवासियों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि नियमों की अनदेखी का भी रास्ता खुला है।प्राधिकरण की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है। निवासियों ने दोबारा शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि पर्यावरण संरक्षण और नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।