प्रतिभा, ग्लैमर और उमंग का संगम: GL Bajaj आईएमआर की फ्रेशर्स व डीजे नाइट में छात्रों ने बिखेरी चमक

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (07/12/2025): जीएलबी बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (GL Bajaj Institute of Management & Research) में नए शैक्षणिक सत्र के छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम उत्साह, उमंग और रचनात्मक प्रस्तुतियों से सराबोर रहा, जहां नवागंतुक छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और ऊर्जा का प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया।

इस मौके पर आयोजित प्रतिभा प्रतियोगिता में शिवम सोलंकी को मिस्टर फ्रेशर और प्रत्युषा पांडेय को मिस फ्रेशर के खिताब से सम्मानित किया गया। दोनों ने अपनी प्रस्तुति, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से निर्णायक मंडल का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जज के रूप में आकाश वत्स, पत्रकार, टीवी9 भारतवर्ष और भारत विग, मॉडल और टीवी अभिनेता उपस्थित रहे। संस्थान की निदेशक डॉ. सपना राकेश ने अतिथियों का स्वागत हरित पौध प्रदान कर किया और उन्हें छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

फ्रेशर्स इवेंट के दौरान छात्रों ने नृत्य, संगीत, फैशन वॉक, नाटक सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उनकी रचनात्मकता और मंच कौशल साफ दिखा। कार्यक्रम में आयोजित मजेदार खेलों और इंटरैक्टिव गतिविधियों ने टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को परखा, जिससे नए छात्रों को एक-दूसरे को समझने का अवसर मिला।

शाम का मुख्य आकर्षण डीजे नाइट रही, जिसमें छात्रों ने संगीत की धुनों पर जमकर डांस किया और पूरे कैंपस में उत्साह का माहौल छा गया। कार्यक्रम के अंत में आयोजित डिनर ने छात्रों और फैकल्टी सदस्यों को अनौपचारिक बातचीत का मौका दिया, जिससे संस्थान और छात्रों के बीच एक सकारात्मक जुड़ाव का वातावरण बना।

फैकल्टी सदस्यों ने अनुशासन, सहभागिता और ऊर्जा के लिए छात्रों की प्रशंसा की और ऐसे आयोजन न केवल यादें बनाते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं। जीएलबी बाजज आईएमआर की यह फ्रेशर्स और डीजे पार्टी छात्रों के लिए एक यादगार शुरुआत साबित हुई, जहां प्रतिभा, उत्साह और मित्रता का सुंदर संगम देखने को मिला।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।