पीएम मोदी ने पुतिन संग शिखर वार्ता में आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को दी नई दिशा

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (05 December 2025): भारत और रूस के बीच 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे समय में पुतिन की भारत यात्रा हो रही है जब दोनों देशों के संबंध कई ऐतिहासिक पड़ावों से गुजर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 25 वर्ष पहले राष्ट्रपति पुतिन ने भारत–रूस रणनीतिक साझेदारी की आधारशिला रखी थी, जिसे 2010 में “Special and Privileged Strategic Partnership” का दर्जा मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले ढाई दशकों में पुतिन के नेतृत्व ने द्विपक्षीय संबंधों को लगातार मजबूत किया है और भारत के प्रति उनकी अटूट मित्रता के लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आठ दशकों में आए उतार–चढ़ाव के बावजूद भारत–रूस दोस्ती एक ध्रुवतारे की तरह स्थिर रही है। दोनों देशों के बीच परस्पर सम्मान और विश्वास की इस मजबूत नींव को और सुदृढ़ करने के लिए शिखर वार्ता में सभी प्रमुख क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा हुई। दोनों देशों ने 2030 तक के लिए Economic Cooperation Program पर सहमति बनाई है, जो व्यापार और निवेश को अधिक संतुलित, विविध और टिकाऊ बनाएगा। उन्होंने बताया कि India–Russia Business Forum द्विपक्षीय व्यापार को नई गति देगा और को–प्रोडक्शन व को–इनोवेशन के नए अवसर खोलेगा। साथ ही दोनों पक्ष यूरेशियन आर्थिक संघ (EAEU) के साथ FTA को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए काम कर रहे हैं।

कृषि और उर्वरक क्षेत्र में सहयोग को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरिया उत्पादन में साझेदारी से खाद्य सुरक्षा और किसान कल्याण को नई मजबूती मिलेगी। संपर्क बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि INSTC, Northern Sea Route और चेन्नई–व्लादिवोस्तोक समुद्री गलियारे पर तेज़ी से काम आगे बढ़ेगा। साथ ही भारत के सेफ़ेरर्स को पोलर वॉटर ट्रेनिंग दिलाने के लिए दोनों देश मिलकर कार्य करेंगे, जिससे आर्कटिक सहयोग बढ़ेगा और युवाओं को नए रोजगार अवसर मिलेंगे।

पीएम मोदी ने Shipbuilding सहयोग को Make in India के लिए महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे jobs, skills और connectivity — तीनों को एक साथ लाभ मिलेगा। ऊर्जा सुरक्षा को भारत–रूस साझेदारी का मजबूत स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में दशकों पुराना सहयोग स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक रहा है। Critical Minerals में साझेदारी से वैश्विक सप्लाई चेन को सुरक्षित व विविध बनाने में मदद मिलेगी, जिससे हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और नई-age इंडस्ट्रीज में सहयोग और मजबूत होगा।

सांस्कृतिक संबंधों और people-to-people ties पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के नागरिकों में स्नेह और आत्मीयता लंबे समय से रही है। उन्होंने बताया कि रूस में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खुलने से संपर्क और भी सुगम होगा। काल्मिकिया में आयोजित International Buddhist Forum में लाखों श्रद्धालुओं को भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन कराए जाने को उन्होंने ऐतिहासिक क्षण बताया। पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत जल्द ही रूसी नागरिकों के लिए निशुल्क 30-दिन e-tourist visa और group tourist visa शुरू करने जा रहा है।

दोनों देशों के बीच Manpower Mobility, vocational education, skilling और training को बढ़ावा देने के लिए दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। छात्रों, शोधकर्ताओं और खिलाड़ियों के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी।

क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन मुद्दे पर भारत शुरू से शांति का समर्थक रहा है और किसी भी शांतिपूर्ण समाधान प्रयास का स्वागत करता है। आतंकवाद पर भारत–रूस की संयुक्त प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम का हमला हो या क्रोकस सिटी हॉल पर हुआ आतंकी हमला—इनकी जड़ एक ही है। मानवता के खिलाफ इस खतरे का जवाब केवल वैश्विक एकजुटता से ही संभव है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि UN, G20, BRICS, SCO और अन्य मंचों पर दोनों देशों का सहयोग निरंतर मजबूत रहा है और भविष्य में यह तालमेल और सशक्त होगा। अंत में उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत–रूस मित्रता वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में दोनों देशों को शक्ति प्रदान करेगी और साझा भविष्य को और समृद्ध बनाएगी।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन और उनके पूरे प्रतिनिधिमंडल का भारत आगमन पर विशेष धन्यवाद दिया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।