New Delhi News (05 December 2025): दिल्ली में ठंड के तेज होते ही बिजली की मांग उच्च स्तर पर पहुंच गई है। तापमान में गिरावट और लगातार बढ़ती सर्द हवाओं के बीच राजधानी में बिजली खपत का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। दिसंबर के पहले तीन दिनों में ही बिजली की अधिकतम मांग 4200 मेगावाट को पार कर गई, जो पिछले चार वर्षों में इस अवधि का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। बिजली वितरण कंपनियों का कहना है कि मौसम में अचानक आई तीखी ठंड और हीटिंग उपकरणों के बढ़ते उपयोग ने खपत को नए रिकॉर्ड तक पहुंचा दिया है।
स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (SLDC) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 3 दिसंबर को दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 4,299 मेगावाट दर्ज हुई। यह नवंबर में दर्ज हुई 4,486 मेगावाट की मांग के बाद मौसम की दूसरी सबसे ऊंची खपत है। वितरण कंपनियों—टाटा पावर-DDL, बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना—ने दावा किया कि वे इस बढ़ती मांग को बिना किसी रुकावट पूरा कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि ठंड की शुरुआत ने ऊर्जा जरूरतों को अचानक बढ़ाया है, लेकिन सिस्टम को पहले से ही इस स्थिति के लिए तैयार किया गया था।
बीएसईएस के प्रवक्ता ने बताया कि बीआरपीएल और बीवाईपीएल क्षेत्रों में क्रमशः 1865 और 890 मेगावाट की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि इस बार सर्दियों में बिजली की खपत पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। बीएसईएस ने दावा किया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लंबे समय के समझौते, हरित ऊर्जा, भंडारण तकनीक और एआई-आधारित पूर्वानुमान जैसी आधुनिक सुविधाओं का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य है कि कुल मांग का 50 प्रतिशत से अधिक स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों से पूरा किया जाए।
टाटा पावर-DDL ने भी बताया कि उत्तरी दिल्ली में बिजली खपत इस सीजन में पिछले पांच वर्षों के मुकाबले सबसे अधिक रही है। कंपनी ने अपने क्षेत्र में इस सर्दी अधिकतम मांग 1,859 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान जताया है, जो पिछले साल के 1,739 मेगावाट की तुलना में काफी अधिक है। कंपनी का दावा है कि वह हरित ऊर्जा स्रोतों समेत विभिन्न चैनलों से पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है ताकि उपभोक्ताओं को ठंड के चरम पर भी बिना बाधा बिजली मिल सके।
दिल्ली की कुल ऊर्जा जरूरतों के संदर्भ में एसएलडीसी का अनुमान है कि इस सर्दी राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग 6000 मेगावाट तक पहुंच सकती है। यह पिछले वर्ष की अधिकतम 5,655 मेगावाट की मांग से लगभग 350 मेगावाट अधिक है। इस वर्ष गर्मियों में दिल्ली ने 8,442 मेगावाट की रिकॉर्ड मांग दर्ज की थी, और अब सर्दियों में भी खपत के नए रिकॉर्ड बनते दिख रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह रुझान दिल्ली में बढ़ती ऊर्जा जरूरतों और मौसम में चरम उतार-चढ़ाव दोनों का संकेत देता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।