ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में विशेषज्ञ वार्ता का सफल आयोजन

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसओएमएस), आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा द्वारा “फिक्स्ड डिपॉजिट से इक्विटी तक: लंबे समय में सुरक्षित निवेश करना क्यों जोखिम भरा है” विषय पर एक ज्ञानवर्धक विशेषज्ञ वार्ता का सफल आयोजन किया गया।

इस विशेषज्ञ सत्र का संचालन एडवेल वेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष (इक्विटी एवं वितरण) विकास झा द्वारा किया गया, जिसमें एमबीए छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

झा ने पारंपरिक बचत आदतों से आगे बढ़कर विकास-उन्मुख निवेश विकल्प अपनाने की आवश्यकता पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने बदलते हुए वित्तीय वातावरण में केवल फिक्स्ड डिपॉजिट पर निर्भर रहने की सीमाओं को स्पष्ट किया और बताया कि दीर्घकालिक धन-सृजन के लिए इक्विटी निवेश एक अधिक प्रभावी एवं रणनीतिक साधन है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यद्यपि फिक्स्ड डिपॉजिट सुरक्षा प्रदान करती हैं, लेकिन दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इक्विटी की तुलना में ये निवेश वृद्धि को सीमित कर सकते हैं।

सत्र का संचालन डॉ. अंजू बाला (एसोसिएट प्रोफेसर) द्वारा किया गया, जबकि संपूर्ण कार्यक्रम डॉ. सुनीता शुक्ला (प्रमुख, एमबीए विभाग) तथा डॉ. मयंक गर्ग (निदेशक) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह विशेषज्ञ वार्ता छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता एवं निवेश दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।