दिल्ली में पहली बार लगेगा ‘भारतीय स्वदेशी मेला’, आत्मनिर्भर भारत की झलक

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (04 दिसंबर 2025): देश की व्यापारिक, सांस्कृतिक और उद्यमशीलता शक्ति को एक मंच देने की ऐतिहासिक पहल करते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने घोषणा की है कि भारत का पहला और सबसे बड़ा “भारतीय स्वदेशी मेला” आगामी 1 मई से 5 मई 2026 तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल”, “लोकल टू ग्लोबल” और “आत्मनिर्भर भारत (Self-Reliant India)” के संकल्प को गति देने वाला यह आयोजन देश का सबसे भव्य स्वदेशी उत्सव माना जा रहा है।

कैट द्वारा गठित स्वदेशी मेला आयोजन बोर्ड की राष्ट्रीय बैठक में यह जानकारी साझा की गई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के चेयरमैन डॉ. रामगोपाल गोयल ने की। उन्होंने बताया कि यह मेला स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती, एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम सहित देशभर के कई राष्ट्रीय व्यापार संगठनों के सहयोग से आयोजित होगा। हाल ही में नई दिल्ली में हुई कैट की राष्ट्रीय ट्रेड लीडर्स मीट के दौरान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस भव्य मेले का सुझाव दिया था।

मेले में देश के हर हिस्से से एमएसएमई (MSME), कारीगर (Artisans), स्टार्टअप, महिला उद्यमी (Women Entrepreneurs), स्वयं सहायता समूह, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट क्लस्टर्स अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करेंगे। यह एक ऐसा बहु-आयामी मंच होगा जहाँ व्यापार, निवेश और संस्कृति का संगम नज़र आएगा।

लाइव डेमोंस्ट्रेशन, थीम आधारित सजावट, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देश का सबसे बड़ा फूड कोर्ट, इंटरैक्टिव उपभोक्ता ज़ोन और बच्चों-परिवारों के लिए विशेष आकर्षण भी मेले का हिस्सा होंगे। स्टार्टअप्स के लिए विशेष शार्क टैंक शैली (Shark-Tank Style) के आयोजन भी किए जाएँगे।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह मेला “भारत की उद्यमशीलता और सांस्कृतिक वैभव का अभूतपूर्व उत्सव” होगा, जो व्यापारियों, कारीगरों और स्टार्टअप्स को राष्ट्रीय मंच देगा। वहीं कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने इसे “विकसित भारत की यात्रा को गति देने वाला आयोजन” बताया, जो भारत को वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

मेले में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और विदेशी दूतावासों को भी आमंत्रित किया जाएगा। विदेशी व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भारतीय उद्योगों के साथ साझेदारी और नए बाज़ारों की खोज पर बातचीत करेंगे।

कैट ने देशभर के व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस मेले में पहुँचकर स्वदेशी उद्यम, निवेश अवसरों और सांस्कृतिक अनुभवों का लाभ उठाएँ।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।