शराब के नशे में दोस्त ने की दिव्यांग युवक की हत्या!, आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 जनवरी 2025): ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान 28 वर्षीय युवक ने अपने 24 वर्षीय दिव्यांग दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है, जो जेवर के एक गांव का निवासी था।

बुधवार और गुरुवार की रात आरोपी नवाब अपने दोस्त अंकित से मिलने उसके घर पहुंचा। नवाब ने अंकित को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसके घर से लगभग 200 मीटर दूर एक सुनसान इलाके में ले गया। वहां दोनों ने साथ मिलकर शराब का सेवन किया। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। यह विवाद धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर नवाब ने अंकित के सिर और चेहरे पर कई बार मुक्के मारे। गंभीर चोटों के कारण अंकित मौके पर ही बेहोश हो गया। नवाब ने उसे खून से लथपथ हालत में वहीं छोड़ दिया और घटनास्थल से फरार हो गया।

घटना के कुछ घंटे बाद स्थानीय लोगों ने सुनसान इलाके में अंकित का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने अपने घर के पास विरोध प्रदर्शन करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में अंकित को नवाब की मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया, “सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से हमने आरोपी नवाब को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।”

पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है। मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए घटना की गहन जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।