दिल्ली में सर्दी–प्रदूषण का दोहरा प्रहार, राजधानी में सीजन की सबसे ठंडी सुबह
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (04 December 2025): दिल्ली में गुरुवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द रही, जब न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह-सुबह तेज़ सर्द हवाओं ने राजधानी में ठिठुरन बढ़ा दी, जिससे लोगों को अब अपने सर्दियों के कपड़े और रजाई-कंबल पूरी तरह निकालने पड़े। मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में इस तेजी से आई गिरावट ने सर्दी के आगमन को आधिकारिक तौर पर संकेत दे दिया है। सुबह के समय कई इलाकों में हल्का कोहरा भी छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हुई। ठंड बढ़ने के साथ लोग देर तक घरों में ही रहने को मजबूर दिखे।
AQI बेहद खराब, हवा में जहर बरकरार
सर्दी की दस्तक के साथ प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। दिल्ली का औसत एक्यूआई गुरुवार को 298 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। ओखला फेज-2, पंजाबी बाग, पटपड़गंज, रोहिणी और आरके पुरम जैसे कई क्षेत्रों में एक्यूआई 309 से 344 के बीच दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में है। हवा धीमी पड़ने से पीएम 2.5 और पीएम 10 के कण तेजी से जमा हो रहे हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है। केवल पूसा स्टेशन पर एक्यूआई 289 रहा, जिसने थोड़ा राहत भरा संकेत दिया।
एनसीआर में भी बिगड़ी हवा, हालात गंभीर
नोएडा और गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। नोएडा के सेक्टर-125, सेक्टर-1 और सेक्टर-116 में एक्यूआई 307 से 340 तक पहुंच गया। वहीं गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 367 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है और सबसे चिंताजनक स्थिति दर्शाता है। वसुंधरा में एक्यूआई 335 और इंदिरापुरम में 279 रहा, हालांकि यहां भी पिछले 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखी गई। विशेषज्ञों के अनुसार ठंडी हवाओं और कम हवा की गति के कारण प्रदूषण निकट भविष्य में नियंत्रित होने की संभावना कम है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, ठंड का असर और बढ़ेगा
भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 4 से 9 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में तापमान में और गिरावट होगी। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से घटकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। लगातार कोहरा और हवा की गति कम रहने से मौसम और प्रदूषण दोनों ही चुनौती बने रहेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि रात में तापमान और नीचे जाएगा जिससे कड़ाके की सर्दी महसूस होगी। इसके साथ ही प्रदूषण का असर और ज्यादा खतरनाक रूप से दिखाई दे सकता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी और सलाह
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सर्दी व प्रदूषण के इस दोहरे हमले को गंभीर बताते हुए विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी रोगियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना बेहद जरूरी है क्योंकि प्रदूषक तत्व जमीन के नजदीक जमा हो रहे हैं। सुबह और देर शाम घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह भी दी गई है। डॉक्टरों के अनुसार प्रदूषित हवा ठंड के साथ मिलकर श्वसन संबंधी समस्याओं को और बढ़ा सकती है। लोगों को गर्म पेय पदार्थ पीने, घरों को हवादार रखने और खुद को गर्म रखने की सलाह दी गई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।