दिल्ली में वायु प्रदूषण फिर खतरनाक, इंडिया गेट से ITO तक हवा ‘खराब’ श्रेणी में

टेन न्यूज़ चैनल

New Delhi News (30 November 2025): राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे शहर की हवा एक बार फिर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। सेंट्रल दिल्ली के इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 222 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। वहीं ITO में प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया, जहां AQI 269 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताज़ा आंकड़ों ने दिल्लीवासियों में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि हवा की गुणवत्ता लगातार गिरावट की ओर है।

बढ़ता स्मॉग और प्रदूषण के कारण

दिल्ली में हर साल सर्दियों के आते ही जहरीले स्मॉग की चादर शहर को ढक लेती है और इस बार भी हालात खराब होते जा रहे हैं। वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्यों से उड़ने वाली धूल, औद्योगिक उत्सर्जन और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारण बने हुए हैं। सुबह के वक्त शहर के कई इलाकों में स्मॉग की मोटी परत देखी जा रही है, जिससे दृश्यता पर असर पड़ रहा है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम हुआ और सर्द, तापमान 8 डिग्री से नीचे

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन हल्की से मध्यम धुंध और कोहरा सुबह के समय बना रहेगा। 4 से 5 दिसंबर तक तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, हालांकि प्रदूषण के कारण धूप का असर भी कमजोर पड़ सकता है।

NCR में भी हवा बेहद खराब

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को कई शहरों की हवा बेहद प्रदूषित पाई गई। दिल्ली और नोएडा में AQI 310 तक दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। ग्रेटर नोएडा में 288, गाजियाबाद में 299 और गुरुग्राम में 262 AQI दर्ज किया गया। फरीदाबाद की हवा अपेक्षाकृत बेहतर रही, जहां AQI 212 मापा गया, लेकिन यह भी ‘खराब’ श्रेणी में शामिल है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने और लंबे समय तक खुले में रहने से बचने की सलाह दी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।