“कट्टरपंथी होड़ देश के लिए खतरा”, मौलाना मदनी के बयान पर VHP का प्रहार

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (30 नवंबर, 2025): जमीयत प्रमुख मौलाना मदनी के भोपाल में दिए गए हालिया बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने आरोप लगाया कि “मदनियों में आतंक का सरगना बनने की होड़ लगी है” और सर्वोच्च न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है।

डॉ. जैन ने कहा कि बड़े हों या छोटे मदनी, दोनों मुस्लिम समाज को उकसाने और देश की संवैधानिक संस्थाओं (Constitutional Institutions) के विरुद्ध भड़काने में लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि चांदनी चौक विस्फोट मामले सहित देशभर में आतंकवादी गतिविधियों (Terror Activities) की साजिशें लगातार उजागर हो रही हैं, जिनमें न केवल मदरसों बल्कि सरकारी कॉलेजों (Government Colleges) से पढ़े लोग भी शामिल पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि “कहीं रोटियों पर थूक लगाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, कहीं लव जिहाद (Love Jihad) के नाम पर अपराध हो रहे हैं, और कई मामलों पर पर्दा डालने के लिए समाज को भड़काने की कोशिश की जा रही है।” डॉ. जैन ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड और हलाल सर्टिफिकेशन (Halal Certification) को लेकर देश में उठ रहे सवालों से बौखलाकर यह प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं, और इन व्यवस्थाओं का उपयोग “आतंकियों के समर्थन” में किया गया।

मौलाना मदनी के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) संबंधी बयान को “घोर आपत्तिजनक” बताते हुए डॉ. जैन ने कहा कि बाबरी मस्जिद मुद्दे को बार-बार उठाकर मुस्लिम समाज को भड़काने की कोशिश अब स्वीकार नहीं की जाएगी। उनका कहना था कि चाहे ट्रिपल तलाक हो या वक्फ बोर्ड, सभी कदम देशहित में उठाए गए संसदीय निर्णय हैं।

उन्होंने चेताया कि “देश के विरुद्ध किसी भी प्रकार की बगावत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” और विहिप इन भाषणों का कानूनी अध्ययन कर उपयुक्त कार्यवाही करेगी। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेकर ऐसे वक्तव्यों पर रोक लगाने की अपील भी की।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।