केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने दनकौर में किया 2 करोड़ की लागत के इनडोर स्टेडियम का शिलान्यास

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (29/11/2025): दनकौर क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (Union Minister Jayant Chaudhary) ने किसान इंटर कॉलेज, दनकौर में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इनडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया। यह स्टेडियम स्थानीय युवाओं को आधुनिक खेल सुविधाएँ प्रदान करेगा और क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बताया कि उनकी सांसद निधि से बनने वाला यह इनडोर स्टेडियम न केवल छात्र-खिलाड़ियों के लिए लाभकारी होगा, बल्कि आसपास के सभी गांवों के लोग भी इसकी सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जब एक खिलाड़ी तैयार होता है तो समाज आगे बढ़ता है, युवाओं में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच विकसित होती है और इसका प्रत्यक्ष प्रभाव क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है। उनके अनुसार खेल न केवल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाते हैं बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करते हैं।

मंत्री जयंत चौधरी ने भूमि पूजन समारोह में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस स्टेडियम को अपने घर और फसलों की तरह संवारने की जिम्मेदारी हर किसी की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह इनडोर स्टेडियम खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ प्रदान करेगा और उनकी कोशिश रहेगी कि दनकौर क्षेत्र से अधिक से अधिक प्रतिभावान खिलाड़ी निकलकर देश का नाम रोशन करें।

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और खिलाड़ी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान, लोक दल गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी, अजीत दौला, किसान इंटर कॉलेज दनकौर के चेयरमैन सुबोध प्रधान, बबलू प्रधान, पूर्व सांसद मलूक नागर सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

दनकौर का यह इनडोर स्टेडियम आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों के सपनों को नई उड़ान देगा और क्षेत्र के विकास में अहम योगदान करेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।