Greater Noida News (26/11/2025): ग्रेटर नोएडा स्थित MSX Mall में एक दुकानदार द्वारा मॉल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार गुरदीप सिंह लांबा का कहना है कि वह पिछले करीब दस वर्षों से मॉल के अंदर कियोस्क के माध्यम से खिलौनों का व्यवसाय कर रहे हैं, लेकिन 16 नवंबर 2025 की रात मॉल प्रबंधन ने उनके साथ जबरन और अवैध तरीके से कार्रवाई की।
पीड़ित के अनुसार रात करीब 2 बजे मॉल प्रबंधन ने उनके कियोस्क से सामान बाहर फेंक दिया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। उनका आरोप है कि दबाव बनाने के उद्देश्य से मॉल प्रबंधन द्वारा आसपास के शोरूम की बिजली भी बिना किसी वैध कारण के काटी गई, ताकि उन्हें कथित तौर पर गलत दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने के लिए मजबूर किया जा सके।
चोरी का आरोप, PCR कॉल और CCTV फुटेज का दावा
गुरदीप सिंह लांबा के परिवार का कहना है कि उन्हें रात करीब 3:30 बजे दुकान में चोरी की सूचना मिली, जिसके बाद 3:50 बजे पीसीआर को कॉल कर शिकायत दर्ज कराई गई। इसका इवेंट आईडी PI16112501016 बताया गया है। “द न्यू गिफ्टलैंड” नाम से चल रही यह दुकान उनके पूरे परिवार की आय का एकमात्र साधन है। परिवार का दावा है कि मॉल से जुड़े कुछ लोगों ने दुकान का सामान दूसरी जगह छिपा दिया है और उनके पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग और एक वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
परिवार ने यह भी बताया कि उनके पिता न्यायालय द्वारा चयनित कमेटी सदस्य हैं और MSX मॉल से जुड़े कुछ मामलों में पहले से ही न्यायालयी विवाद लंबित हैं। वर्ष 2024 में दर्ज एक एफआईआर का मामला भी वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है।
धमकी और दुकान खाली कराने का दबाव
दुकानदार का आरोप है कि उन्हें लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं और जबरन दुकान खाली कराने की कोशिश की जा रही है। उनके अनुसार दुकान के सामने निर्माण कार्य कर रास्ता बाधित किया जा रहा है तथा शेष सामान भी बलपूर्वक बाहर फेंक दिया गया है। पीड़ित ने सुरक्षा की मांग करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की अपील की है।
मॉल प्रबंधन का पक्ष
इस पूरे प्रकरण पर मॉल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उनकी प्रतिक्रिया मिलते ही मॉल प्रबंधन का पक्ष भी इस खबर में प्रकाशित किया जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।