स्नातक–शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का नया कार्यक्रम जारी
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (26/11/2025): विधान परिषद के मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशों के बाद प्रशासन ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। डीएम वार रूम से जारी जानकारी के अनुसार निर्वाचक नामावलियों को De-novo प्रक्रिया के तहत दोबारा तैयार किया जाएगा और इस संबंध में संशोधित समय-सारणी लागू कर दी गई है।
अब पांडुलिपियों की तैयारी और प्रारूप निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण 27 नवंबर 2025 (गुरुवार) तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद 02 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा, जबकि पूर्व में यह प्रकाशन 25 नवंबर को प्रस्तावित था।
नई समय-सारणी के अनुसार 02 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक पात्र मतदाता अपने दावे और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके बाद 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) से इन सभी दावों का निस्तारण करते हुए अनुपूरक सूची तैयार की जाएगी। संशोधित और अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) को निर्धारित किया गया है।
जिन स्थानों पर आलेख्य निर्वाचक नामावली उपलब्ध होगी, उनमें निम्नलिखित प्रमुख मतदान केंद्र शामिल हैं—
श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज, दादरी
एनटीपीसी विद्युत नगर, दादरी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 39, नोएडा
पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर 91, नोएडा
बादामी देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बिसरख
परसन्दी देवी पब्लिक स्कूल, छपरौला
अमीचंद इंटर कॉलेज, कासना
आईआईटी रुड़की नॉलेज पार्क–2, ग्रेटर नोएडा
बिहारी लाल इंटर कॉलेज, दनकौर
राजेन्द्र प्रसाद इंटर कॉलेज, बिलासपुर
जनता इंटर कॉलेज, जेवर
इंटर कॉलेज, रबूपुरा
पब्लिक इंटर कॉलेज, जहांगीरपुर
जिन स्नातक व शिक्षक मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में दिखाई नहीं देता, वे 02 से 16 दिसंबर 2025 के बीच आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित नामित अधिकारी अथवा अतिरिक्त पदनामित अधिकारी के पास आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस बार पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी तरह De-novo आधार पर की जा रही है, इसलिए प्रत्येक पात्र मतदाता से सूची की जांच करने का अनुरोध किया गया है।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।