प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग ने दिए जांच के निर्देश, केजरीवाल ने की थी शिकायत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 जनवरी 2025): दिल्ली चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बढ़ते सियासी तनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) को शिकायत दी है। AAP ने आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए “हर घर नौकरी” अभियान चलाया और अवैध तरीके से बारकोड वाले जॉब कार्ड बांटे। इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को मामले की जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में कहा गया कि 7 जनवरी से लागू चुनाव आचार संहिता के बावजूद प्रवेश वर्मा ने 8 जनवरी को “हर घर नौकरी” अभियान शुरू किया। यह न केवल आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 का भी उल्लंघन करता है।

केजरीवाल ने दावा किया कि इस अभियान के तहत बारकोड वाले जॉब कार्ड बांटे जा रहे हैं, जो अवैध है। इसके अलावा, आरोप लगाया गया कि भाजपा नेता अपने आधिकारिक आवास से “लाडली बहन योजना” के तहत प्रति वोटर ₹1,100 की रिश्वत दे रहे हैं।

स्थानीय चुनाव अधिकारियों पर भी आरोप

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा कि स्थानीय चुनाव अधिकारी भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा के जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) और निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और उनके निलंबन और तबादले की मांग की।

उन्होंने यह भी बताया कि 8 जनवरी को दोपहर 2-3 बजे के बीच DEO और ERO को आवेदन देकर जॉब कैंप्स और अवैध गतिविधियों की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्रवेश वर्मा पर लगे अन्य आरोप

AAP ने प्रवेश वर्मा पर यह भी आरोप लगाया कि वह खुलेआम जॉब कैंप लगा रहे हैं, जहां मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और पैसे बांटे जा रहे हैं। साथ ही, हेल्थ कैंप के नाम पर चश्मे बांटने का भी आरोप लगाया गया, जिसे चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन बताया गया है।

केजरीवाल ने मांग की है कि प्रवेश वर्मा के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाए और उनके घर पर छापेमारी की जाए।

चुनाव आयोग की कार्रवाई

चुनाव आयोग ने AAP की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को मामले की जांच और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट तुरंत सौंपी जाए।

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर यह विवाद चुनावी माहौल को और गरमा सकता है। AAP और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जिससे चुनावी लड़ाई और तीखी हो रही है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।