Noida International Airport संचालन के बेहद करीब, BCAS टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का किया मूल्यांकन
टेन न्यूज नेटवर्क
Noida International Airport News (25/11/2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) के शुभारंभ की दिशा में तैयारियां निर्णायक चरण में पहुँच गई हैं। सोमवार को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की विशेषज्ञ टीम ने एयरपोर्ट की सुरक्षा प्रणाली का व्यापक निरीक्षण किया। यह मूल्यांकन प्रक्रिया एयरोड्रम लाइसेंस जारी होने से ठीक पहले की अंतिम औपचारिकताओं में गिना जाता है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सभी आवश्यक अनुमोदन समय पर मिल जाने पर लाइसेंस इस महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है।
BCAS की स्टैंडिंग कमेटी ने दो दिनों तक चलने वाले निरीक्षण के पहले चरण के दौरान टर्मिनल भवन और रनवे क्षेत्र सहित सभी संवेदनशील सुरक्षा बिंदुओं का सूक्ष्म मूल्यांकन किया। टीम ने स्क्रीनिंग मशीनें, सर्विलांस नेटवर्क, एक्सेस कंट्रोल मेकैनिज़्म, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता और उन्हें संचालित करने वाले स्टाफ की दक्षता की जांच की। समिति मंगलवार को निरीक्षण के दूसरे चरण में अतिरिक्त सुरक्षा संसाधनों और तकनीकी उपकरणों के डेमो का सत्यापन करेगी।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के अधिकारियों के अनुसार, BCAS टीम आज अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर DGCA एयरोड्रम लाइसेंस को लेकर अंतिम फैसला करेगा। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह DGCA, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, यूपी सिविल एविएशन, CISF और एयरलाइन अधिकारियों की संयुक्त उच्च स्तरीय बैठक में ATC टावर, टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई थी।
अधिकारियों का कहना है कि यदि वर्तमान निरीक्षण बिना किसी आपत्ति के पूर्ण हो गया, तो एयरपोर्ट को 30 नवंबर तक एयरोड्रम लाइसेंस मिलने की प्रबल संभावना है। लाइसेंस मिलते ही एयरपोर्ट औपचारिक रूप से परिचालन के लिए पात्र हो जाएगा।
एयरपोर्ट के रनवे, टैक्सीवे, टर्मिनल और सहायक तकनीकी प्रणालियाँ लगभग पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं। बैगेज हैंडलिंग सिस्टम, सर्विलांस परीक्षण, यात्री आवागमन अनुक्रम और बोर्डिंग प्रक्रिया से जुड़े तकनीकी ट्रायल जारी हैं ताकि संचालन के समय किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
NIAL के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया के अनुसार, निरीक्षण टीम ने सभी सुरक्षा प्रणालियों का मूल्यांकन किया है और अधिकांश पैरामीटर संतोषजनक पाए गए हैं। महीने के अंत तक लाइसेंस मिलने की उम्मीद है।
एयरोड्रम लाइसेंस जारी होने के बाद यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) एयर इंडिया, इंडिगो और आकासा एयर जैसे प्रमुख एयरलाइंस के साथ बैठक कर प्रथम उड़ानों की समयसारिणी घोषित करेगा। अनुमान है कि नियमित वाणिज्यिक उड़ानें नए वर्ष की शुरुआत में प्रारंभ हो सकती हैं, क्योंकि एयरलाइंस को स्लॉट निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने में समय लगता है। उद्घाटन समारोह की तिथि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की अंतिम स्वीकृति की प्रतीक्षा में है। शुरूआती दिनों में घरेलू यात्री सेवाएँ और दिन के समय कार्गो संचालन प्रारंभ किए जाने की योजना है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।