बॉलीवुड के “ही- मैन” की अनसुनी कहानी : तानाशाह क्यों बनना चाहते थे धर्मेंद्र

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (24 November 2025): बॉलीवुड के ही-मैन कहलाने वाले धर्मेंद्र ने पर्दे पर जितनी चमक बिखेरी, राजनीति में उनका सफर उतना ही दिलचस्प लेकिन उलझा हुआ रहा। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार (24 नवंबर 2025) को निधन हो गया, जिसके बाद उनके प्रशंसक उनके अभिनय से लेकर जीवन से जुड़े तमाम किस्सों और कहानियों को याद कर रहे हैं।

फिल्मी दुनिया में एक से बढ़कर एक सफल फिल्मों के साथ हर बड़ी अभिनेत्री के साथ यादगार जोड़ी बनाने वाले धर्मेंद्र ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजनीति की पारी शुरू की थी। राजस्थान के बीकानेर से भाजपा के टिकट पर उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की और सांसद बने। वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई की किताब ‘नेता-अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन Indian Politics’ के अनुसार, इस जीत के पीछे उनकी पत्नी और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की सक्रिय प्रचार भूमिका अहम रही। हेमा मालिनी ने स्टार कैंपेनर के रूप में अपने प्रभाव का पूरा इस्तेमाल किया, जिसने धर्मेंद्र को भीड़ का केंद्र बना दिया और टिकट से लेकर जीत तक सब कुछ सरल बना गया।

हालांकि जीत जितनी आसान थी, सांसद की भूमिका उतनी सरल नहीं रही। उन पर संसद से गैर-हाजिरी के आरोप लगे और उनकी सक्रियता को लेकर कई सवाल खड़े हुए। आलोचक कहते रहे कि वे अपनी नई भूमिका में खुद को ढाल नहीं पाए। इसी दौरान एक इंटरव्यू में उनका बयान,“मुझे बीजेपी की फिलॉसफी के बारे में ज्यादा पता नहीं, लेकिन अगर मैं पांच साल का तानाशाह होता तो सारी ‘गंदगी’ साफ कर देता”, राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा में रहा। विपक्ष ने इस बयान को निशाना बनाया, जबकि भाजपा ने उनके अंदाज को हल्के-फुल्के कटाक्ष के रूप में पेश करने की कोशिश की।

धर्मेंद्र ने प्रचार के दौरान भी अपना पूरा फिल्मी रंग बरकरार रखा और भ्रष्टाचार के सफाये का वादा किया। लेकिन राजनीति के मंच पर उनके संवाद हिट रहे या मिस, यह बहस का विषय रहा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।