अयोध्या यात्रा पर निकले हैं तो जरूरी है ये जानकारी: कई रूट बंद, भारी वाहनों पर रोक
टेन न्यूज नेटवर्क
Ayodhya News (24 November 2025): अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण का कार्यक्रम 25 नवंबर को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं। बाराबंकी और आसपास के इलाकों में 26 नवंबर तक कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
देर रात से अयोध्या की ओर जाने वाले रास्ते बंद
रविवार देर रात लगभग 11 बजे से अयोध्या की ओर जाने वाले सभी भारी और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह व्यवस्था कार्यक्रम के समाप्त होने यानी 26 नवंबर तक लागू रहेगी। ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट्स पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि यातायात सुचारू बना रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट
छोटे वाहनों को सफदरगंज चौराहा से बदोसराय होते हुए चौका घाट, बहराइच रोड के रास्ते करनैलगंज और गोंडा की ओर डायवर्ट किया गया है।
भारी वाहनों को उद्धौली से सिरौली गौसपुर, बदोसराय और चौका घाट होकर बहराइच रोड से करनैलगंज और गोंडा की ओर भेजा जा रहा है।
भारी वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन
•टिकैतनगर से अयोध्या की ओर जाने वाले ट्रक और बसों को रामनगर चौका घाट मार्ग से डायवर्ट किया गया है।
•भिटरिया और रामसनेहीघाट से आने वाले भारी वाहन अब हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करेंगे।
•रामसनेही घाट से आने वाले अन्य भारी वाहनों को हैदरगढ़ के रास्ते सुल्तानपुर रोड या पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजने की व्यवस्था की गई है।
लंबी दूरी के वाहनों के लिए ‘होल्डिंग एरिया’
लंबी दूरी से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए प्रशासन ने चार विशेष होल्डिंग क्षेत्र तैयार किए हैं। इनमें ग्रीन सिटी गार्डन चौपुला, सफदरगंज गल्ला मंडी और दिलाना मोड़ शामिल हैं। प्रत्येक स्थल पर करीब 500 वाहनों की पार्किंग क्षमता के साथ शौचालय और प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस सतर्क
भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को देखते हुए बाराबंकी से लेकर अयोध्या की सीमाओं तक पुलिस, PAC और ट्रैफिक कर्मियों की भारी तैनाती की गई है। रुकावटों के बावजूद प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करें और समय-समय पर जारी ट्रैफिक अपडेट का पालन करें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।