गुस्ताख़ इश्क़ : मनीष मल्होत्रा की पहली फ़िल्म, पुरानी मोहब्बत का नया एहसास

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (23 November 2025): मनीष मल्होत्रा के स्टेज 5 प्रोडक्शन की पहली फीचर फ़िल्म “गुस्ताख़ इश्क़ – कुछ पहले जैसा” का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 22 नवंबर को दिल्ली में लॉन्च किया गया। फ़िल्म डिविज़न ऑडिटोरियम में आयोजित विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ़िल्म की मुख्य कलाकार फ़ातिमा सना शेख़ और विजय वर्मा ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों कलाकारों ने फ़िल्म की रोमांटिक, काव्यात्मक और भावनात्मक दुनिया की एक खास झलक पेश की।

ट्रेलर लॉन्च का सबसे आकर्षक क्षण वह रहा, जब एक खूबसूरत शायरी ने माहौल को रोमानी रंगों से भर दिया—
“मेरा लहज़ा कैक्टस सा ख़ुरदुरा, तेरी बातें रातरानी की तरह…
ग़म कोई देना है तो दे दे मुझे, दिल में रख लूंगा निशानी की तरह।”
दर्शकों की प्रतिक्रिया एक ही थी— वाह-वाह!

निर्देशक विभु पुरी द्वारा रचित यह फ़िल्म मानो चलती-फिरती मोहब्बत की चिट्ठी है, जो शायरी, ठहराव, सूफ़ियाना एहसास और अदाओं से सजी हुई है। जहां आज की अधिकतर प्रेम कहानियाँ रील्स, डिजिटल स्लैंग और तेज़ कट्स में सीमित होती जा रही हैं, गुस्ताख़ इश्क़ प्रेम को उसकी साहित्यिक, संवेदनशील और गहरी जड़ों की ओर वापस ले जाती है। फ़िल्म खूबसूरती से संदेश देती है कि “मोहब्बत आज भी उतनी ही गहरी है, बस उसका अंदाज़ बदल गया है।”

कहानी पुराने ज़माने की धीमी, सुकूनभरी मोहब्बत और Gen-Z के तेज़ डिजिटल प्यार के बीच एक खूबसूरत पुल बनाती है। विशाल भारद्वाज के दिल छू लेने वाले संगीत और गुलज़ार साहब की गहन लेखनी ने फिल्म की रूह को और भी सशक्त बना दिया है।इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फ़ातिमा सना शेख़ और शरीब हाशमी जैसे दमदार कलाकार एक साथ नज़र आएंगे। पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की ढलती कोठियों की पृष्ठभूमि में पनपती यह कहानी अनकही चाहत, खोई हुई मोहब्बत और दिल को छू लेने वाले रिश्तों का एहसास कराती है।

मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा द्वारा निर्मित तथा विभु पुरी द्वारा निर्देशित “गुस्ताख़ इश्क़” 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।