GREATER NOIDA News (23/11/2025): पीपलका स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने बिलासपुर कस्बे में रविवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। कैडेटों की इस प्रस्तुति में दैनिक जीवन में अपनाए जाने वाले आवश्यक ट्रैफिक नियमों को न मानने के परिणामों को मार्मिक रूप से दर्शाया गया। नाटक के माध्यम से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने, ओवरस्पीडिंग से दूरी बनाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने जैसी खतरनाक आदतों से बचने का संदेश दिया गया।
छात्रों ने इस अवसर पर कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन केवल वाहन चालक की जिम्मेदारी नहीं बल्कि उसके परिवार, मित्रों और आसपास के लोगों की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि थोड़ी-सी सावधानी जान बचा सकती है, जबकि लापरवाही कई बार जीवनभर का दर्द दे जाती है।
कार्यक्रम के दौरान टीएसआई भंवर सिंह एवं ट्रैफिक हवलदार शुभम कुमार भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने एनसीसी कैडेटों की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकांश सड़क हादसे नियमों की अनदेखी और जल्दबाजी के कारण होते हैं, इसलिए समाज के हर व्यक्ति को जिम्मेदारी समझते हुए सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि यातायात नियमों को बोझ नहीं बल्कि जीवन सुरक्षा का उपाय समझें।
विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा भट्ट ने कैडेटों के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि युवाओं द्वारा चलाए जा रहे ऐसे अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सशक्त माध्यम बनते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, नशे में ड्राइविंग से पूरी तरह बचें और शॉर्टकट मार्गों का चुनाव केवल सुविधा नहीं बल्कि खतरे का कारण भी हो सकता है—इसे समझें।
इस अवसर पर पीटीआई सुभाष नागर, एएनओ रूपेश कुमार, ज्योति बंसल, रीना शर्मा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी की और छात्रों के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।